
अपडेटेड 11 September 2025 at 16:04 IST
Bigg Boss 19: 'उसके जैसा कोई विधायक नहीं, वो छुप-छुपकर मिलने आता है...', कौन है तान्या मित्तल का दिल चुराने वाला?
Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। शो में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई खुलासे किए हैं, जिसके बाद वह चर्चा में बनी हुई हैं। इस दौरान उन्होंने अपने ब्रेकअप, प्यार में धोखे और शादी को लेकर भी दिलचस्प खुलासे किए हैं। तान्या का कहना है कि दो बार उनका दिल टूटा हैं, लेकिन वह अब भी चाहती हैं कि उनकी शादी किसी पॉलिटिशियन से ही हो। आइए जानते हैं, तान्या ने और क्या-क्या कहा…
- फोटो गैलरी
- 3 min read

बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल ने घरवालों के साथ अपनी डेटिंग और ब्रेकअप लाइफ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया।
Image: youtube
तान्या ने बताया है कि उन्हें प्यार में दो बार धोखा मिला है। इसके साथ उनके दोनों रिलेशनशिप की एंडिंग काफी दर्दनाक रही है।
Image: youtubeAdvertisement

शहबाज बदेशा से बातचीत करते हुए तान्या ने कहा, 'पूरी दुनिया ने कहा था कि वह मेरे लायक नहीं है, लेकिन सच बताऊं तो उसके जैसा विधायक पूरे देश में नहीं है।'
Image: X

इस दौरान तान्या ने साफ-साफ क्लियर तो नहीं किया है कि उन्होंने सच में किसी विधायक को डेट किया था भी या नहीं। लेकिन बिग बॉस के घर के बाहर उनकी लव लाइफ में रहे एक्स को लेकर काफी अटकले तेज हो गई हैं।
Image: XAdvertisement

बता दें कि तान्या मित्तल ने इसके पहले भी एक इंटरव्यू में कहा था कि वह शादी सिर्फ किसी राजनेता से ही करना चाहती हैं।
Image: X
तान्या मित्तल का यह बयान सुनकर बिग बॉस के दर्शक भी हैरान हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया कर रहे हैं।
Image: X
शो में तान्या के हर स्टेप पर अब फैंस की नजर है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर तान्या किस पॉलिटिशियन की ओर इशारा कर रही थीं।
Image: XPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 11 September 2025 at 16:04 IST