
अपडेटेड 24 September 2025 at 08:26 IST
Bigg Boss 19: 'इसलिए तेरा एक्स तुझे छोड़ गया...', तान्या मित्तल पर क्यों भड़के गौरव खन्ना? नीलम बोली- तू मुझसे दोस्ती तोड़ ले
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में आए दिन ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां तान्या मित्तल अपने लग्जरी लाइफस्टाइल और बच्चों के सपनों के किस्से घरवालों को सुना रही हैं। तो वहीं दूसरी तरफ गौरव खन्ना और नीलम गिरी उनके तानों और बातों से परेशान होते हुए दिखाई दे रहे हैं। तान्या की शाही बातें और नखरे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। आइए देकते हैं कि घर में क्या-क्या नया ड्रामा देखने को मिला है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

तान्या ने गौरव और मृदुल से बात करते हुए शेयर करती है कि उनके होने वाले बच्चों के लिए वह एक-एक पीएसओ और पर्सनल ड्राइवर रखेंगी। बच्चों को बेडरूम से किचन तक जाने के लिए उनके सहायता मिलेगी।
Image: Instagram
उनकी बातों को सुनते हुए गौरव खन्ना पहले तो हैरान होते हैं। फिर वह तंज कसते हुए कहते हैं, 'इसलिए तेरा एक्स तुझे छोड़ गया। इतना छोटा बच्चा और उसके लिए भी पीएसओ?'
Image: InstagramAdvertisement

वहीं दूसरी ओर तान्या की शाही अंदाज में बातें सुनकर उनकी दोस्त नीलम परेशान हो गईं। उन्होंने भी मजाक में कहा, 'एक काम कर तू मेरे से दोस्ती तोड़ दे।'
Image: youtube
तान्या कहती हैं कि ये उनका बर्थडे वीक है, इसलिए उन्हें प्रिंसेस ट्रीटमेंट चाहिए। अमाल उन्हें अपने हाथों से खाना खिलाते हैं। जबकि जीशान उन्हें पानी पिलाते हैं।
Image: InstagramAdvertisement

तान्या घरवालों को बताती हैं कि वह ग्वालियर से आगरा सिर्फ कॉफी लेने जाती हैं। गाड़ी में आइस बॉक्स रखकर वापस घर आकर पीती हैं। इतनी ही नहीं, हर दो महीने में उनके लिए लंदन से बिस्किट आते हैं।
Image: youtube
उन्होने बताया कि अगर उन्हें दिल्ली के एक खास होटल की दाल खाने का मन होता है, तो वह स्टाफ की छुट्टी करके सीधे दिल्ली जाती हैं। वहां जाकर दाल खाकर लौट आती हैं।
Image: youtube
तान्या के इन शाही शौकों और दावों ने घरवालों के साथ-साथ दर्शकों का भी ध्यान खींच रहा है। शो में आने के बाद से ही वो अपनी प्रॉपर्टी और बिजनेस को लेकर बड़े-बड़े दावे करती नजर आईं हैं।
Image: InstagramPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 24 September 2025 at 08:26 IST