
अपडेटेड 17 October 2025 at 23:44 IST
शहबाज ने उड़ाया तान्या मित्तल का मजाक, ‘पापा की चिट्ठी’ पढ़कर हंसी से लोटपोट हुए घरवाले
'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क काफी इमोशनल रहा। इसमें सभी घरवालों के परिवार की चिट्ठी आई थी। लेकिन इस बीच माहौल भावुक होने के साथ ही मजेदार भी चीजें देखने को मिलीं, जब शहबाज बदेशा ने तान्या मित्तल को लेकर फनी एक्टिंग करनी शुरू कर दी। उन्होंने तान्या के 'पापा की चिट्ठी' को बेहद मजेदार अंदाज में पढ़ा, जिससे घर में ठहाके की गूंज सुनाई देने लगी।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

'बिग बॉस 19' में तान्या मित्तल अपने शानो-शौकत वाले किस्सों के लिए जानी जाती हैं। कभी दुबई में बकलावा खाने का जिक्र, तो कभी ताजमहल के सामने कॉफी पीना, उनके किस्से खत्म ही नहीं होते।
Image: instagram
तान्या के इन्हीं बयानों पर शहबाज बदेशा ने चुटकी ली है। उन्होंने मजाकिया लहजे में तान्या के पिता की चिट्ठी पढ़नी शुरू कर दी, जिससे घरवालों के बीच हंसी और ठहाके का माहौल बना दिया।
Image: InstagramAdvertisement

शहबाज ने कहते हैं, 'डियर तान्या, दिस इज योर फादर… जितने भी पैसे कमाए थे, तूने सब निकलवा दिए!' इस पर बाकी घरवाले अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
Image: Instagram
इसके आगे भी वह ऐसी-ऐसी बातें बोलना शुरू करते हैं जिससे कोई भी अपने आप को हंसने से रोक नहीं पाता है।
Image: XAdvertisement

शहबाज ने आगे कहते हैं, 'मम्मी बोल रही हैं, अब साड़ियां आनी बंद हो जाएंगी बेटा, क्योंकि हमारे खुद के कुर्ते बिकने पर आ गए हैं।' सबकी हंसी थमने का नाम नहीं ले रही थी।
Image: X
नीलम, कुनिका और गौरव खन्ना समेत घर के सभी कंटेस्टेंट्स शहबाज की एक्टिंग देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Image: X
यूजर्स ने शहबाज के ह्यूमर की तारीफ करते हुए कहा, 'शो में कॉमेडी का तड़का सिर्फ शहबाज ही लगा सकते हैं।' वहीं कुछ फैंस ने तान्या को ‘बकलावा क्वीन’ कहना शुरू कर दिया है।
Image: X
तान्या और शहबाज के बीच चल रही नोक-झोंक अब शो की हाइलाइट बन चुकी है। आने वाले एपिसोड में भी दोनों के बीच का यह मनोरंजक तकरार देखने लायक होगा।
Image: XPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 17 October 2025 at 23:44 IST