
अपडेटेड 26 November 2025 at 14:01 IST
Bigg Boss 19: 'असलियत आ गई बाहर...', टिकट टू फिनाले टास्क में हाईवोल्टेज ड्रामा, तान्या मित्तल से भिड़े ये 2 कंटेस्टेंट
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का फिनाले अब नजदीक है। ऐसे में ट्रॉफी की रेस रोमांचक होती जा रही है। हाल ही में टिकट टू फिनाले टास्क हुआ, जिसमें कंटेस्टेंट एक दूसरे से भिड़ते नजर आए। इससे घर का माहौल काफी गरमा गया है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बिग बॉस सीजन 19 अब अपने अंत की ओर है। शो का फिनाले महज 11 दिन दूर रह गया। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी जीतने की रेस और तेज हो गई है।

शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें टिकट टू फिनाले टास्क में कंटेस्टेंट को आपस में भिड़ते देखा गया। टास्क के दौरान गौरव खन्ना और अशनूर कौर की तान्या मित्तल से जोरदार लड़ाई हुई।
Advertisement

इस टास्क ने घर के माहौल को बदल दिया। प्रोमो वीडियो में बिग बॉस घरवालों को बताते हैं कि उन्हें फिनाले का टिकट पाने के लिए एक “आग का दरिया” पार करना होगा।

टास्क के बाद चार कंटेस्टेंट्स का ही टिकट टू फिनाले पाने की रेस में बचेंगे। टास्क के लिए गार्डन एरिया में एक सेटअप तैयार गया, जिसे ‘वेल ऑफ डेस्टिनी’ यानी किस्मत का कुआं बताया।
Advertisement

प्रोमो में टास्क के दौरान तान्या और अशनूर के बीच जोरदार बहस होती नजर आई। तान्या ने गुस्से में अशनूर से कहा, “अपनी असलियत सबके सामने दिखाओ।” इस पर अशनूर ने कहा, “अंगार में जल गया।”

तान्या ने आगे कहा, “तुझे हमेशा ये ग्रुप ही लगेगा, तू अकेली पहुंचेगी नहीं फिनाले तक।” इसके बाद गौरव खन्ना भी इस लड़ाई में कूद पड़े। उन्होंने तान्या से कहा, “असलियत आ गई बाहर, कैरेक्टर झूठा निकला।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 19 को अपना फाइलिस्ट मिल चुका है। गौरव खन्ना ने टिकट टू फिनाले टास्क जीत लिया और वो शो के पहले फाइनलिस्ट बनने के साथ सीजन के आखिरी कप्तान भी बन गए हैं।

कुनिका सदानंद के एविक्शन के बाद अब ट्रॉफी जीतने की रेस में अशनूर कौर, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, शहबाज बदेशा, फरहाना भट्ट, मालती चाहर और तान्या मित्तल बचे हैं।
Image: InstagramPublished By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 13:44 IST