
अपडेटेड 7 September 2025 at 09:36 IST
Bigg Boss: सबको रुला गए Kunickaa के बेटे, सुनाई मां की दर्द भरी कहानी, जिसे सुन आपकी आंखें भी नम हो जाएगी; VIDEO
Bigg Boss 19: इस हफ्ते फरहाना भट्ट ने कुनिका सदानंद को काफी अपशब्द कहे थे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि आप फ्लॉप एक्ट्रेस हैं। जब सलमान ने आयान से कहा कि क्या आप फरहाना से कुछ कहना चाहेंगे?
- फोटो गैलरी
- 2 min read

सिद्धार्थ कनन संग एक पुराने पॉडकॉस्ट में कुनिका सदानंद ने बताया कि उन्हें दो फिल्मों से सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने कॉम्प्रोमाइज करने से इंकार कर दिया था। Image: Instagram

'वीकेंड के वार' पर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद के बेटे आयान लाल उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे। आयान ने मां से जुड़ी ऐसी दर्द भरी कहानी सुनाई कि शो का माहौल गमगीन हो गया।
Advertisement

आयान ने आते ही कहा कि मां आप कमाल कर रही हैं। पूरे भारत में आपके बारे में बातचीत हो रही है। हमारा दूधवाला भी बोल रहा था कि हमारी कम्यूनिटी उन्हें वोट करते हैं।

इस हफ्ते फरहाना भट्ट ने कुनिका सदानंद को काफी अपशब्द कहे थे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि आप फ्लॉप एक्ट्रेस हैं। जब सलमान ने आयान से कहा कि क्या आप फरहाना से कुछ कहना चाहेंगे?
Advertisement

आयान ने कहा- मां का बस एक सपना था कि उनका छोटा सा घर हो, पति हो, बच्चे हों और खुशियां मिलें। क्योंकि बचपन में उन्हें अपने माता-पिता से ये सब नहीं मिला।

'17 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता से कहा कि वो शादी करना चाहती हैं। उन्होंने शादी की, लेकिन रिश्ता नहीं चला। उनका बच्चा था जिसे हिल स्टेशन से किडनैप कर लिया गया।'

'उस बच्चे की कस्टडी के लिए मां ने फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया और कमाए हुए पैसे से हर हफ्ते मुंबई-दिल्ली की फ्लाइट लेकर केस लड़ा। कई साल बाद जाकर उन्हें अपना बेटा वापस मिला।

इसके बाद उन्होंने मेरे पिता से शादी की और अमेरिका चली गईं। वहां मुझे जन्म दिया, लेकिन वो रिश्ता भी नहीं चला।

उनकी सिर्फ एक ख्वाहिश थी- एक घर, पति और बच्चे। तो जब आप लोग कहते हो कि मां सिर्फ किचन में रहती हैं या खाना बनाने की बातें करती हैं, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें ये सब कभी मिला ही नहीं।

उनसे ये मौका मत छीनो और उनकी जर्नी को छोटा मत समझो।' कुनिका की दर्द भरी कहानी सुनकर सलमान खान भी अपनी आंसू नहीं रोक सके।

आयान ने कहा- आप अपने पिता के लिए, फिर अपने पति के लिए, और अपने बेटों के लिए जीयीं - अब अपने लिए जीने का समय आ गया है। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।
Image: InstagramPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 7 September 2025 at 09:36 IST