
अपडेटेड 19 October 2025 at 12:34 IST
Mohammed Siraj का दीवाना है Bigg Boss का ये कंटेस्टेंट, साथ में शुरू हुआ करियर; दोनों में स्पेशल कनेक्शन!
Bigg Boss 19: लड़ाई-झगड़े, हंसी मजाक और मुश्किल टास्क के बीच बिग बॉस 19 का आधा सीजन गुजर चुका है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बसीर अली कंटेस्टेंट अमाल मलिक से अपनी दिल की बात बता रहे हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

लड़ाई-झगड़े, हंसी मजाक और मुश्किल टास्क के बीच बिग बॉस 19 का आधा सीजन गुजर चुका है। इस बीच कंटेस्टेंट बसीर अली ने एक दिलचस्प खुलासा किया, जिसके बारे में जान क्रिकेट फैंस खुश हो जाएंगे।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बसीर अली कंटेस्टेंट अमाल मलिक से अपनी दिल की बात बता रहे हैं। बसीर ने कहा कि वो मोहम्मद सिराज से बहुत प्यार करते हैं।
Advertisement

बसीर ने कहा- मोहम्मद सिराज से मैं बहुत प्यार करता हूं। उनके लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान है। हम दोनों का करियर एक ही साथ शुरू हुआ था। हम दोनों हैदराबाद से हैं।

बसीर अली के कहने का मतलब ये था कि मोहम्मद सिराज ने अपना क्रिकेट करियर और उन्होंने एक्टिंग, मॉडलिंग की दुनिया में एक ही साथ कदम रखी थी।
Advertisement

एक और क्लिप वायरल हो रहा है जहां मंच पर भारत के पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह बसीर अली की तारीफ कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि मेरा दिल कहता है कि इस बंदे में दम है।

बसीर अली बिग बॉस 19 सीजन में आने से पहले स्प्लिट्सविला 10 के विनर बने थे। इसके अलावा रोडीज राइजिंग और ऐस ऑफ स्पेस 2 में उपविजेता रहे थे।
Image: baseer aliPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 October 2025 at 12:34 IST