
अपडेटेड 23 May 2025 at 22:47 IST
Bhool Chuk Maaf Day 1: क्या राजकुमार राव से हो गई बहुत बड़ी भूल? कॉमेडी मूवी ने पहले दिन कमाए केवल इतने
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत हुई है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है जिसे दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं। इस बीच, इसके ओपनिंग डे के नंबर भी सामने आ गए हैं।
Image: X
फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की टीम ने इसका जमकर प्रमोशन किया था। सोशल मीडिया पर भी इसकी अच्छी-खासी हाइप थी लेकिन जब ये आखिरकार थिएटर में आई तो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई।
Image: XAdvertisement

अब Sacnilk ने करण शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के पहले दिन के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं। अबतक सामने आए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की माने तो, राजकुमार राव ने ठीकठाक ओपनिंग की है।
Image: Instagram
Sacnilk के अर्ली ट्रेंड के मुताबिक, फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने अबतक केवल 6.75 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग की है। हालांकि, अभी रात बाकी है और कल तक ये आंकड़ा और बढ़ सकता है।
Image: InstagramAdvertisement

‘भूल चूक माफ’ राजकुमार के करियर की चौथी सबसे बड़ी ओपनर है। इससे पहले उनकी ‘स्त्री’ (6.82 करोड़ रुपये), ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (6.85 करोड़ रुपये) और ‘स्त्री 2’ (55.40 करोड़ रुपये) लिस्ट में आती हैं।
Image: IMDbPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 May 2025 at 22:47 IST