Advertisement
bhojpuri actor khesari lal Yadav net worth

अपडेटेड 7 June 2025 at 11:57 IST

कभी भैंस चराते थे, आज करोड़ों में खेलते हैं, कितनी संपत्ति के मालिक हैं खेसारी लाल यादव?

Khesari Lal Yadav Net Worth: खेसारी लाल यादव की गिनती आज भोजपुरी के टॉप एक्टरों में होती है। एक समय था जब उन्होंने बेहद गरीबी में अपने दिन गुजारे थे और आज करोड़ों रुपये के मालिक हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/7:

भोजपुरी जगत के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अब सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुके हैं। उनके गाने पर देश में तो ठुमके लगते ही हैं, विदेशों में भी लोग जमकर डांस करते हैं। 
 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

2/7:

क्या आपको पता है कि एक समय ऐसा भी था जब खेसारी लाल यादव अपने गांव में भैंस चराते थे। उन्होंने खुद 'द कपिल शर्मा शो' में इस बात का खुलासा किया था। 
 

/ Image: instagram

Expand icon Description of the pic

3/7:

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने कपिल शर्मा के शो में अपने पुराने समय को याद करते हुए मजेदार कहानी सुनाई थी। उन्होंने ये भी कहा था कि वो घर-घर जाकर दूध बेचते थे। 
 

/ Image: instagram

Expand icon Description of the pic

4/7:

खेसारी लाल यादव की गिनती आज भोजपुरी के टॉप एक्टरों में होती है। एक समय था जब उन्होंने बेहद गरीबी में अपने दिन गुजारे थे और आज करोड़ों रुपये के मालिक हैं। 
 

/ Image: instagram

Expand icon Description of the pic

5/7:

खेसारी लाल यादव ने 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'साजन चले ससुराल' से भोजपुरी जगत में कदम रखा था। उसके बाद से खेसारी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई हिट फिल्में और गाने दिए। 
 

/ Image: khesari_yadav/Instagram

Expand icon Description of the pic

6/7:

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खेसारी लाल यादव की नेट वर्थ 14 करोड़ रुपये है। एक मूवी में काम करने के लिए वो 50-60 लाख रुपये लेते हैं। वहीं स्टेज शो करने के लिए खेसारी 10-15 लाख रुपये लेते हैं। 
 

/ Image: Republic

Expand icon Description of the pic

7/7:

खेसारी लाल यादव के पास लैंड रोवर डिफेंडर एसयूवी, टोयोटा कार है। बिहार की राजधानी पटना में उनका आलीशान फ्लैट है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। 
 

/ Image: Instagram

पब्लिश्ड 7 June 2025 at 11:57 IST