
अपडेटेड 7 October 2025 at 10:47 IST
‘मोटे लोगों का…’; भारती सिंह को ढाई महीने तक नहीं चला था प्रेग्नेंसी का पता, कॉमेडियन बोलीं- खूब डांस कर रही थी
Bharti Singh Pregnancy: ‘कॉमेडी क्वीन’ भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं। उन्होंने कुछ घंटे पहले ही अपना बेबी बंप दिखाते हुए सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ये खुशखबरी सुनाई थी।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

भारती सिंह पिछले कुछ समय से लगातार दूसरी बार मां बनने की इच्छा जाहिर कर रही थीं। कमाल की बात ये है कि वो इसी साल प्रेग्नेंट होना चाहती थीं और अब आखिरकार उनकी ये इच्छा पूरी हो रही है।
Image: Instagram
भारती और हर्ष लिंबाचिया पहले से बेटे लक्श के पैरेंट्स हैं। अब कपल के घर फिर से किलकारी गूंजने वाली है। हाल ही में, कॉमेडियन ने खुलासा किया कि उन्हें ढाई महीने तक अपनी प्रेग्नेंसी का पता नहीं चला था।
Image: InstagramAdvertisement

भारती ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा- “जब मैं प्रेग्नेंट हुई तो ढाई महीने तक मुझे इसका एहसास ही नहीं हुआ। मोटे लोगों का पता नहीं चलता। मैं खाना खाती, शूट करती, दौड़ती, डांस दीवाने पर डांस करती”।
Image: X
उन्होंने आगे कहा- "फिर मैंने सोचा कि एक बार चेक कर ही लेते हैं। जब मैंने टेस्ट किया, तो मैं बिना देखे बाहर आ गई। जब मैं वापस गई और उसमें दो लाइनें देखीं, तो मैंने हर्ष को इसके बारे में बताया"।
Image: XAdvertisement

भारती ने बताया कि कैसे ये उनके लिए भी एक सरप्राइज था। उन्होंने कहा- "हमने सोचा नहीं था कि यह बच्चा पैदा करने का सही समय है।"
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 October 2025 at 10:47 IST