
अपडेटेड 3 December 2025 at 18:26 IST
Bharti Singh Haarsh Limbachiyaa: 8th एनिवर्सरी पर भारती–हर्ष ने कराया ड्रीमी फोटोशूट, दूसरी प्रेग्नेंसी के साथ किया डबल सेलिब्रेशन
Bharti Singh Haarsh Limbachiyaa: भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की शादी के आठ साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर कपल ने इंस्टाग्राम पर एक ड्रीमी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटोशूट में खास बात ये है कि कपल अपनी सालगिरह के साथ ही दूसरी प्रेग्नेंसी को भी सेलिब्रेट कर रहे हैं। देखिए कपल की खूबसूरत तस्वीरें...
- फोटो गैलरी
- 1 min read

भारती और हर्ष ने सालगिरह के साथ प्रेग्नेंसी की दिल छू लेने वाली तस्वीरों को शेयर किया है। इनमें दोनों अपने बेटे गोले के साथ मैचिंग ब्राउन आउटफिट पहने हुए हैं, जो इन तस्वीरों में चार चांद लगा रहा है।
Image: instagram
रील में भारती अपनी प्रेग्नेंसी ग्लो के साथ काफी खुश दिखाई दे रही हैं। फोटोशूट की हर झलक में फैमिली की खुशी साफ झलक रही है।
Image: instagramAdvertisement

भारती ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा,'8 साल पहले आज के दिन गोले और काजू के मम्मी पापा की शादी हुई थी। आई लव यू हर्ष!' उनके इस कैप्शन को फैंस ने खूब पसंद कर रहे हैं।
Image: instagram
सालगिरह पोस्ट पर फैंस के साथ कई स्टार्स ने भी शुभकामनाएं दीं हैं। सेलेब्रिटी कमेंट सेक्शन में प्यार और दुआएं बरसा रहे हैं।
Advertisement

एक फैन ने लिखा, 'आप दोनों को देखकर यकीन होता है कि प्यार आज भी उतना ही खूबसूरत है!' वहीं किसी ने कहा, 'क्या प्यारी तस्वीरें हैं।'
Image: instagramPublished By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 3 December 2025 at 18:26 IST