
अपडेटेड 8 September 2025 at 23:17 IST
Baaghi 4 Day 4: मंडे टेस्ट में क्या कमाल दिखा पाई टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म? आंकड़े देख मेकर्स को लग जाएगा करंट
Baaghi 4 Day 4 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की ‘बागी 4’ के बॉक्स ऑफिस पर आंकड़े दिन पर दिन फिसलते जा रहे हैं। आज मंडे को फिल्म की अग्नि परीक्षा थी, ऐसे में जानिए कि इसने डे 4 पर कितना कलेक्शन किया है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

ए हर्षा के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। ऐसे में नंबर देख मेकर्स परेशान हो सकते हैं।
Image: Republic
आज मंडे टेस्ट है और इसमें भी टाइगर श्रॉफ की फिल्म कमाल दिखाने से चूक गई। Sacnilk ने डे 4 के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं जो फिल्म के भविष्य को लेकर अच्छा संकेत नहीं दिखा रहे।
Image: RepublicAdvertisement

अब तक सामने आए आंकड़ों की माने तो, ‘बागी 4’ ने रिलीज के बाद पहले मंडे यानि चौथे दिन केवल 4.25 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
Image: YouTube
‘बागी 4’ ने तीसरे दिन 10 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐसे में मंडे आते ही इसका कलेक्शन तेजी से गिर गया है। अब चार दिनों के बाद इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35.50 करोड़ रुपये हो चुका है।
Image: XAdvertisement

‘बागी 4’ को कथित तौर पर 80 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है। हालांकि, जिस स्पीड में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़ रही है, ऐसे में इसे बजट पार करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है।
Image: YouTubePublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 September 2025 at 23:17 IST