
अपडेटेड 23 August 2024 at 10:07 IST
ये क्या, पूरा चेहरा बिगाड़ लिया… Ayesha Takia का नया लुक देख फैंस को लगा शॉक, जमकर किया ट्रोल
Ayesha Takia: आयशा टाकिया एक बार फिर अपने मेकओवर को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। उनका बदला-बदला लुक देखकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

‘टार्जन: द वंडर कार’, ‘सलाम-ए-इश्क’ और ‘वांटेड’ जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं आयशा टाकिया ने फरहान आजमी से शादी करने के बाद 2012 में इंडस्ट्री छोड़ दी थी। Image: X

इस बीच, आयशा टाकिया ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिसके बाद वो फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। इस फोटो को देख नेटिजंस हैरान रह गए हैं। Image: instagram
Advertisement

आयशा ने हाल ही में अपनी दो तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह सिल्क साड़ी और गोल्ड नेकपीस पहने नजर आईं। अपने ट्रेडिशनल लुक को उन्होंने फ्रिंज्ड हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया। Image: instagram

आयशा टाकिया अपने इस नए लुक को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं। किसी ने पूछा- ‘चेहरे के साथ ये क्या कर दिया’, तो दूसरा कमेंट करता है- ‘पूरा चेहरा बर्बाद कर दिया’। किसी ने कहा- ‘नैचुरल ब्यूटी ही बेस्ट है’। Image: Instagram
Advertisement

बता दें कि आयशा पहले भी अपने बदले-बदले लुक को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि ‘प्लास्टिक सर्जरी से उन्होंने अपना चेहरा बेकार कर लिया है’। Image: X
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 August 2024 at 10:07 IST