
अपडेटेड 24 March 2025 at 08:05 IST
'मुझे गाली दी, मेरे माता-पिता को भी...'; जब 12 साल की Avneet Kaur संग डायरेक्टर ने की ऐसी हरकत, सहम गई थीं एक्ट्रेस
Avneet Kaur: एक्ट्रेस अवनीत कौर ने 23 साल की उम्र में इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान हासिल कर ली है। हालांकि, उनके लिए ये सफर जरा भी आसान नहीं था।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

अवनीत कौर ने बतौर चाइल्ड एक्टर अपना करियर शुरू किया था। वो एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक डांसर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं जिनकी करोड़ों में फैन फॉलोइंग है।
Image: Avneet Kaur/Instagram
अवनीत कौर ने हाल ही में हाउटरफ्लाई को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने वो डरावना किस्सा याद किया जब वो 11-12 साल की उम्र में सेट पर शूटिंग कर रही थीं।
Image: XAdvertisement

अवनीत ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें शूटिंग के दौरान एक बड़ा सा मोनोलॉग कहना था लेकिन वो बार-बार अटक रही थीं। तब डायरेक्टर को गुस्सा आ गया और उसने अवनीत को गाली देना शुरू कर दिया।
Image: X
एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि वो किसी भी चीज के लायक नहीं हैं और उन्हें इंडस्ट्री में कभी सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने गाली भी दी जिसे सुन अवनीत कनफ्यूज हो गई थीं।
Image: XAdvertisement

अवनीत ने कहा कि उनके माता-पिता को सेट पर जाने की परमिशन नहीं थी। बाद में वो अपने पैरेंट्स के पास गईं और उन्हें पूरी घटना सुनाई। अवनीत ने कहा- ‘एक्टर के रूप में मेरा आत्मविश्वास टूट गया था’।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 March 2025 at 08:05 IST