अपडेटेड 3 July 2025 at 23:40 IST
1/5:
अंशुला कपूर ने अपनी सगाई की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया को अपनी प्यार भरी तस्वीरों से भर दिया। 34 साल की अंशुला ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से 3 सालों की डेटिंग के बाद इंगेजमेंट कर ली है।
/ Image: @anshulakapoor/instagram2/5:
अंशुला ने 3 जुलाई को सगाई की ढेर सारी रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं। एक फोटो में कपल को लिपलॉक करते हुए भी देखा गया। दोनों की मुलाकात एक ऐप पर हुई थी जहां उन्होंने रात 1.15 बजे से सुबह 6 बजे तक बात की।
/ Image: @anshulakapoor/instagram3/5:
अब 3 साल बाद 1.15 बजे ही रोहन ने अंशुला के पसंदीदा शहर न्यूयॉर्क में सेंट्रल पार्क में महल के सामने प्रपोज किया है। अंशुला ने लिखा- उस पल दुनिया रुक गई ताकि सब मैजिकल लगे। ऐसा प्यार जो घर जैसा लगे।
/ Image: @anshulakapoor/instagram4/5:
अंशुला ने लिखा- “मैं फेयरीटेल में यकीन नहीं रखती लेकिन जो उस दिन रोहन ने मुझे दिया, वो बहुत बेहतर था क्योंकि यह जानबूझकर किया गया था। सोच-समझकर, असली। मैंने हां कह दिया।”
/ Image: @anshulakapoor/instagram5/5:
उन्होंने लिखा कि 2022 से उनकी जिंदगी में रोहन ही रहे हैं। अंशुला के मुताबिक, "मेरी मेरे बेस्ट फ्रेंड से सगाई हो गई। माय सेफ प्लेस। मेरा इंसान। पसंदीदा लड़का, पसंदीदा शहर…और अब, मेरी पसंदीदा हां!”
/ Image: @anshulakapoor/instagramपब्लिश्ड 3 July 2025 at 23:39 IST