
अपडेटेड 3 July 2025 at 23:40 IST
Anshula Kapoor: अर्जुन कपूर की बहन अंशुला की हुई सगाई, बॉयफ्रेंड ने घुटनों के बल बैठकर किया प्रपोज, रोमांटिक तस्वीरें वायरल
Anshula Kapoor Engagement: अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है। रोहन ने न्यूयॉर्क में अंशुला को प्रपोज किया था।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

अंशुला कपूर ने अपनी सगाई की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया को अपनी प्यार भरी तस्वीरों से भर दिया। 34 साल की अंशुला ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से 3 सालों की डेटिंग के बाद इंगेजमेंट कर ली है।
Image: @anshulakapoor/instagram
अंशुला ने 3 जुलाई को सगाई की ढेर सारी रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं। एक फोटो में कपल को लिपलॉक करते हुए भी देखा गया। दोनों की मुलाकात एक ऐप पर हुई थी जहां उन्होंने रात 1.15 बजे से सुबह 6 बजे तक बात की।
Image: @anshulakapoor/instagramAdvertisement

अब 3 साल बाद 1.15 बजे ही रोहन ने अंशुला के पसंदीदा शहर न्यूयॉर्क में सेंट्रल पार्क में महल के सामने प्रपोज किया है। अंशुला ने लिखा- उस पल दुनिया रुक गई ताकि सब मैजिकल लगे। ऐसा प्यार जो घर जैसा लगे।
Image: @anshulakapoor/instagram
अंशुला ने लिखा- “मैं फेयरीटेल में यकीन नहीं रखती लेकिन जो उस दिन रोहन ने मुझे दिया, वो बहुत बेहतर था क्योंकि यह जानबूझकर किया गया था। सोच-समझकर, असली। मैंने हां कह दिया।”
Image: @anshulakapoor/instagramAdvertisement

उन्होंने लिखा कि 2022 से उनकी जिंदगी में रोहन ही रहे हैं। अंशुला के मुताबिक, "मेरी मेरे बेस्ट फ्रेंड से सगाई हो गई। माय सेफ प्लेस। मेरा इंसान। पसंदीदा लड़का, पसंदीदा शहर…और अब, मेरी पसंदीदा हां!”
Image: @anshulakapoor/instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 3 July 2025 at 23:39 IST