
अपडेटेड 18 January 2026 at 22:03 IST
Dhanush-Mrunal Thakur: वैलेंटाइन डे पर मृणाल ठाकुर से शादी रचाएंगे धनुष? दोस्त ने बताया अफवाहों का सच
Dhanush-Mrunal Thakur: धनुष और मृणाल ठाकुर की शादी की अफवाहें पिछले कुछ दिनों से लगातार मीडिया के गलियारों में छाई हुई हैं। अब एक्टर के करीबी दोस्त ने इन रूमर्स का सच बताया है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

सेलिब्रिटी वेडिंग की लिस्ट में हाल ही में धनुष और मृणाल ठाकुर का नाम भी सुनने को मिला। हालांकि, दोनों में से किसी भी स्टार ने शादी की अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
Image: instagram
इस बीच, धनुष के एक करीबी दोस्त (फिल्ममेकर) ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। बॉलीवुड हंगामा की माने तो, उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को धनुष और मृणाल ठाकुर की शादी होने की खबरें बेबुनियाद हैं।
Image: instagramAdvertisement

दोस्त ने मजाक करते हुए कहा कि ‘ऐसे तो धनुष और मृणाल के पास शादी की तैयारी के लिए एक महीने से भी कम समय रह गया। धनुष ने अपनी कथित शादी को लेकर मुझे नहीं बताया जबकि हम लगभग हर दिन बात करते हैं’।
Image: instagram
फिल्ममेकर ने आगे सवाल किया कि "क्या धनुष अपने करीबियों को बिना बताए शादी कर रहे हैं? क्योंकि अगर मुझे शादी के बारे में नहीं पता है, तो किसी को भी नहीं पता होगा।”
Image: instagramAdvertisement

उन्होंने कहा कि ‘धनुष ने तलाक के बाद ex-वाइफ के साथ मिलकर बेटों की को-पैरेंटिंग करने का फैसला किया था। मुझे नहीं लगता कि धनुष दोबारा शादी करेंगे। वो बेटों के लिए सौतेली मां को घर नहीं लाना चाहते’।
Image: instagram
धनुष और मृणाल ठाकुर के रिश्ते पर दोस्त ने कहा कि वो उनके रिलेशनशिप स्टेटस पर कमेंट नहीं करेंगे। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि वे शादी करना चाहते हैं।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 January 2026 at 22:03 IST