
अपडेटेड 23 November 2024 at 19:57 IST
मोहिनी से जुड़ा नाम तो भड़के AR Rahman, दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, बोले- तुरंत वीडियो हटाओ
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का सायरा बानो के साथ 29 साल का रिश्ता खत्म हो गया। जैसे ही उन्होंने तलाक का ऐलान किया, लोगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया था।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

एआर रहमान और सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद तलाक लेने का फैसला कर लिया है। अब कंपोजर ने उनके तलाक को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाने वालों को नोटिस भेजा है।
Image: X
एआर रहमान की टीम ने एक लीगल नोटिस भेजा है जिसमें सभी यूट्यूब चैनल और ऑनलाइन पब्लिकेशन से ऐसा कंटेंट हटाने के लिए कहा गया है जो उन्हें ‘बदनाम’ कर रहा है।
Image: AR Rahman/XAdvertisement

नोटिस में लिखा है कि “लोग रहमान की निजी जिंदगी को लेकर काल्पनिक कहानियां गढ़ रहे हैं और तरह-तरह के आपत्तिजनक अटकलें लगा रहे हैं जिससे उनकी छवि खराब हो रही है”।
Image: X
रहमान के तलाक के कुछ घंटे बाद ही उनकी टीम मेंबर मोहिनी डे ने भी अपने पति मार्क से अलग होने का ऐलान कर दिया था। ऐसे में नेटिजंस सवाल करने लगे कि क्या दोनों का कनेक्शन है।
Image: FacebookAdvertisement

रहमान और मोहिनी के रूमर्ड अफेयर को लेकर भी वीडियो बनाए गए जिसके खिलाफ एक्शन लेते हुए कंपोजर ने कानून का रास्ता अपनाया और 24 घंटे के अंदर सभी वीडियो हटाने को कहा है।
Image: InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 November 2024 at 19:57 IST