
अपडेटेड 14 September 2025 at 08:13 IST
Vicky Jain के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, हाथ में आए 45 टांके, इमोशनल हुईं अंकिता लोखंडे
Vicky Jain Hospitalised: पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। बीते दिन उनकी हाथ में प्लास्टर और अस्पताल के बेड पर लेटे तस्वीरें और वीडियोज सामने आई थी, जिसके बाद फैंस परेशान हो गए। मालूम चला है कि विक्की के हाथ में 45 टांके आए हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। इसके चलते उन्हें तीन दिनों तक मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट होना पड़ा।

हॉस्पिटल के बेड पर लेटे उनकी तस्वीरें सामने आई, जिसमें उनके हाथ पर प्लास्टर भी नजर आ रहा था। इन तस्वीरों को देख फैंस चिंता में आ गए और पूछने लगे कि विक्की भैया को आखिर हुआ क्या?
Advertisement

विक्की जैन के अस्पताल में भर्ती होने की वजह सामने आ गई है। उनके हाथ में हाथ में कांच के टुकड़े चुभ गए और उन्हें 45 टांके आए हैं। फिल्ममेकर संदीप सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसका खुलासा किया।

संदीप ने अस्पताल से विक्की जैन की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें उनके बेड के पास बैठीं अंकिता लोखंडे भी नजर आ रही हैं। अंकिता के चेहरे पर चिंता साफ झलक रही है। वो इमोशनल भी होती नजर आईं।
Advertisement

संदीप ने पोस्ट में बताया, "एक दर्दनाक हादसे के बाद विक्की जैन के हाथ में कांच के कई टुकड़े चुभ गए, 45 टांके लगे और तीन दिन अस्पताल में बिताने पड़े, उनकी हौसला अब भी अटूट है।"

उन्होंने बताया कि इतना सब होने के बाद भी विक्की हमें हंसाते रहे और ऐसा महसूस कराते रहे जैसे कुछ हुआ ही न हो।

संदीप ने आगे लिखा, “अंकिता लोखंडे आप किसी सुपरवुमन से कम नहीं हैं, 72 घंटों की चिंता और देखभाल के बीच चट्टान की तरह खड़ी रहीं। अपने पति के लिए आपका प्यार आपकी ढाल रहा है, आपका साहस उनकी ताकत रहा है।”
Image: Instagram
एक्टर समर्थ जुरेल ने भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें अस्पताल के बेड पर लेटे विक्की के दाएं हाथ में फ्रैक्चर नजर आ रहा था, जिस पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है। तब भी चेहरे पर मुस्कान है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 14 September 2025 at 08:13 IST