
अपडेटेड 14 June 2025 at 09:34 IST
'मिस्ट्री गर्ल' संग लिंकअप की अफवाहों पर फूटा अंकित गुप्ता का गुस्सा, बोले- ये बर्दाश्त नहीं करूंगा, लीगल एक्शन...
टीवी एक्टर अंकित गुप्ता ने मिस्ट्री गर्ल संग लिंकअप रूमर्स पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा है कि मैं इससे बिल्कुल रजामंद नहीं हूं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

'उड़ारिया' फेम एक्टर अंकित गुप्ता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खासा चर्चा में बने हुए हैं। बीते कुछ समय से उनकी लव लाइफ सुर्खियों में है।

प्रियंका चाहर चौधरी से ब्रेकअप की खबरों के बीच अंकित को एक 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ स्पॉट किया गया। इसी के बाद से उनके रिलेशनशिप में होने की खबरें आग की तरह फैलने लगीं।
Advertisement

अंकित की ये तस्वीर वायरल होने के बाद उनका नाम 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ जोड़कर देखा जाने लगा। यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि एक्टर को नया प्यार मिल गया है।

अब लिंकअप रूमर्स पर रिएक्ट करते हुए अंकित ने सफाई दी है। उन्होंने इंस्टा पर लंबी-चौड़ी पोस्ट कर वायरल हो रही वीडियो का सच बताया है।
Advertisement

अंकित ने लिखा, ‘एक समय ऐसा आता है जब चुप्पी सहमति लगने लगती है। मैं इससे बिल्कुल रजामंद नहीं। मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में अनगिनत कहानियां, धारणाएं और एडिट्स बनते दिखे जिनमें कोई सच्चाई नहीं है।’
Image: Instagram
उन्होंने आगे लिखा, ‘हाल ही में मुझे किसी ऐसे के साथ जोड़ने का काम किया गया जिसे मैं जानता तक नहीं। सिर्फ इसलिए क्योंकि हम एक फ्रेम में नजर आए। ये बेतुका के साथ-साथ परेशान करने वाला भी है।’
Image: Instagram
एक्टर ने लिखा, 'मैं एक प्राइवेट इंसान हूं। अपने बारे में मुझे जो कुछ भी शेयर करना होगा वो मैं खुद करूंगा। लेकिन मैं ये बिल्कुल एक्सेप्ट नहीं करूंगा कि व्यूज के लिए मेरा नाम किसी और के साथ जोड़ा जाए।' Image: Instagram

पोस्ट में अंकित ने आखिर में लिखा, 'अब से मेरे बारे में झूठे, मानहानि या आक्रामक सामग्री को फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति या मंच पर मानहानि के मामलों सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।' Image: Instagram

एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'कुछ भी कहने से पहले सच जान लें।' बता दें कि उनका ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। पोस्ट पर फैंस जमकर अंकित का सपोर्ट कर रहे हैं। Image: Instagram
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 14 June 2025 at 09:34 IST