अपडेटेड 24 July 2024 at 08:40 IST
1/5: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही लंदन के लिए निकल जाएंगे जहां कपल के पोस्ट-वोडिंग सेलिब्रेशन होने हैं। उससे पहले उनके हनीमून को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं। / Image: instagram
2/5: अभी तक तो अनंत और राधिका के हनीमून प्लान को लेकर कुछ भी कन्फर्म नहीं कहा जा सकता लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि कपल बोरा बोरा द्वीप जा सकता है या स्पेशल परमिशन के साथ नासा में भी अपना हनीमून मना सकता है। / Image: instagram
3/5: हालांकि, एक रिपोर्ट की माने तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के हनीमून का प्लान अभी कुछ दिनों के लिए टल सकता है। / Image: Instagram
4/5: बॉलीवुड लाइफ ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि दोनों गुजराती हैं इसलिए दोनों के घरों में शादी के बाद की रस्में की जानी हैं। ऐसे में इन रस्मों को पूरा करके ही वे हनीमून के लिए निकलेंगे। / Image: instagram
5/5: रिपोर्ट में ये भी लिखा है कि शादी के बाद अनंत और राधिका दान कार्य में शामिल होंगे जैसे सेवा, दान या कोई विशेष पूजा अनुष्ठान। / Image: Ambaniupdate/Instagram
पब्लिश्ड 24 July 2024 at 08:37 IST