
अपडेटेड 22 June 2025 at 15:19 IST
'मेरा उत्तराधिकारी मेरा बेटा', अभिषेक बच्चन की 'कालीधर लापता' का ट्रेलर देख गदगद हुए बिग बी, तारीफों में बांधे पुल
Amitabh Bachchan-Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘कालीधर लापता’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अमिताभ ने अपने बेटे की तारीफ की है। उन्होंने अभिषेक को अपना उत्तराधिकारी बताया है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

हाउसफुल 5 में कॉमिक किरदार निभाने के बाद अभिषेक बच्चन अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार हैं। हाल ही में उनकी अपमकिंग फिल्म 'कालीधर लापता' का ट्रेलर आया, जिसे खूब प्यार मिल रहा है।
Image: Instagram
फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद अब महानायक अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की तरह-तरह की अदाकारी स्किल्स को सराहा है। इस दौरान वे अपने पिता हरिवंशराय बच्चन की कुछ लाइनें भी शेयर करते नजर आए।
Image: InstagramAdvertisement

उन्होंने एक्स पर लिखा, “... और अभिषेक के लिए अपार प्रशंसा है... मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे- हरिवंश राय बच्चन।”
Image: Instagram
बिग बी ने आगे लिखा, "मेरा उत्तराधिकारी मेरा बेटा...।" उन्होंने ब्लॉग में अभिषेक की तारीफ करते हुए कहा, "उन्होंने जो भी रोल एक्सेप्ट किए और निभाए हैं, वे पूरी लगन के साथ की हैं।"
Image: InstagramAdvertisement

अमिताभ ने लिखा, “उनकी फिल्मों और किरदारों के सेलेक्शन ने उन्हें कुछ अलग करने का अवसर दिया है। मुझे बचपन में मेरी ऑटोग्राफ बुक में महान हिंदी कवि श्री राम धारी सिंह ‘दिनकर’ के लिखे गए शब्द याद हैं।"
Image: Instagram
उन्होंने लिखा, “सफलता उन्हें मिलती है जो हिम्मत करते हैं और एक्ट करते हैं। 'अभिनय' का मतलब मंच या फिल्म पर अभिनय करना नहीं है, बल्कि जीवन में साहस करना और अभिनय करना है।”
Image: Instagram
अमिताभ ने कहा, “अभिषेक ने हमेशा ऐसा किया है। उन्होंने उन फिल्मों और किरदारों में काम करने का साहस किया है, जो उन्हें चुनौती देते हैं और उन्होंने 'अभिनय' किया। अभिनय करने और पहचाने जाने का साहस किया।”
Image: Instagram
उन्होंने लिखा, “मेरे उत्तराधिकारी, मेरे बेटे के प्रति मेरी प्रशंसा।” जान लें कि अभिषेक बच्चन की फिल्म 'कालीधर लापता' 4 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी।
Image: InstagramPublished By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 June 2025 at 15:19 IST