अपडेटेड 22 June 2025 at 15:19 IST
1/8:
हाउसफुल 5 में कॉमिक किरदार निभाने के बाद अभिषेक बच्चन अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार हैं। हाल ही में उनकी अपमकिंग फिल्म 'कालीधर लापता' का ट्रेलर आया, जिसे खूब प्यार मिल रहा है।
/ Image: Instagram2/8:
फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद अब महानायक अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की तरह-तरह की अदाकारी स्किल्स को सराहा है। इस दौरान वे अपने पिता हरिवंशराय बच्चन की कुछ लाइनें भी शेयर करते नजर आए।
/ Image: Instagram3/8:
उन्होंने एक्स पर लिखा, “... और अभिषेक के लिए अपार प्रशंसा है... मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे- हरिवंश राय बच्चन।”
/ Image: Instagram4/8:
बिग बी ने आगे लिखा, "मेरा उत्तराधिकारी मेरा बेटा...।" उन्होंने ब्लॉग में अभिषेक की तारीफ करते हुए कहा, "उन्होंने जो भी रोल एक्सेप्ट किए और निभाए हैं, वे पूरी लगन के साथ की हैं।"
/ Image: Instagram5/8:
अमिताभ ने लिखा, “उनकी फिल्मों और किरदारों के सेलेक्शन ने उन्हें कुछ अलग करने का अवसर दिया है। मुझे बचपन में मेरी ऑटोग्राफ बुक में महान हिंदी कवि श्री राम धारी सिंह ‘दिनकर’ के लिखे गए शब्द याद हैं।"
/ Image: Instagram6/8:
उन्होंने लिखा, “सफलता उन्हें मिलती है जो हिम्मत करते हैं और एक्ट करते हैं। 'अभिनय' का मतलब मंच या फिल्म पर अभिनय करना नहीं है, बल्कि जीवन में साहस करना और अभिनय करना है।”
/ Image: Instagram7/8:
अमिताभ ने कहा, “अभिषेक ने हमेशा ऐसा किया है। उन्होंने उन फिल्मों और किरदारों में काम करने का साहस किया है, जो उन्हें चुनौती देते हैं और उन्होंने 'अभिनय' किया। अभिनय करने और पहचाने जाने का साहस किया।”
/ Image: Instagram8/8:
उन्होंने लिखा, “मेरे उत्तराधिकारी, मेरे बेटे के प्रति मेरी प्रशंसा।” जान लें कि अभिषेक बच्चन की फिल्म 'कालीधर लापता' 4 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी।
/ Image: Instagramपब्लिश्ड 22 June 2025 at 15:19 IST