
अपडेटेड 6 December 2025 at 14:54 IST
'मुझे पैपराजी से बहुत प्यार...', जया बच्चन के बयान से मचे बवाल के बीच बोलीं अमीषा पटेल
जया बच्चन के पैपराजी को लेकर दिए बयान पर अमीषा पटेल ने रिएक्ट किया है। साथ ही उन्होंने जमकर मीडिया की तारीफ की।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन का पैपराजी संग हमेशा से खट्टा-मीठा रिश्ता रहा है। लेकिन हाल ही में उनके पैप्स को लेकर दिए बयान ने सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में एक नई बहस छेड़ दी।
Image: Instagram
जया बच्चन ने पैप्स की तुलना चूहों से कर डाली। यही नहीं, उन्होंने पैपराजी के पहनावे पर भी कमेंट किया।
Advertisement

अब जया बच्चन के बयान पर 'गदर' फेम एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि वो मीडिया और पैपराजी से बहुत प्यार करती हैं।

दरअसल, जया बच्चन के पैपराजी वाले बयान को लेकर सवाल पूछे जाने पर अमीषा ने कहा, 'हर किसी की अपनी राय होती है, लेकिन मुझे पैपराजी बहुत पसंद हैं। मैं आप मीडियावालों से प्यार करती हूं।'
Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'आप लोग बहुत मेहनत करते हैं, चाहे धूप, गर्मी या बारिश हो, आप लोग बहुत अच्छे से काम करते हैं।'

जया ने पैप्स के लिए कहा था, ‘मेरा रिश्ता मीडिया से बहुत अच्छा है, लेकिन पैपराजी से जीरो है। ये जो गंदे-गंदे पैंट पहनकर, हाथ में मोबाइल लेकर सोचते हैं कि वो आपकी पिक्चर ले लेंगे और कुछ भी कह देंगे।’
Image: Instagram
जया ने आगे कहा था, ‘ये जिस तरह के कमेंट करते हैं, ये किस तरह के लोग हैं, कहां से आते हैं, किस तरह का एजुकेशन है, क्या बैकग्राउंड है। क्या ये हमें रिप्रेजेंट करेंगे।’
Image: InstagramPublished By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 6 December 2025 at 14:54 IST