
अपडेटेड 8 September 2025 at 16:40 IST
जैस्मिन भसीन के बुर्का वीडियो पर जमकर ट्रोल हुए थे अली गोनी, अब जाकर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं उसे रोजा रखने को…
Aly Goni-Jasmin Bhasin: अली गोनी और जैस्मिन भसीन टीवी इंडस्ट्री के सबसे मशहूर कपल्स में से एक हैं। हालांकि, अलग-अलग धर्म के चलते दोनों को अक्सर ट्रोल भी किया जाता है। जैस्मिन कुछ समय पहले अबाया पहनने के लिए आलोचनाओं का शिकार हो गई थीं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

अली गोनी हाल ही में ‘गणपति बप्पा मोरया’ के नारे नहीं लगाने पर ट्रोल हो गए थे। फिर नेटिजंस ने जैस्मिन भसीन का पुराना वीडियो भी उठा लिया जिसमें वो अबाया पहनकर मस्जिद में गई थीं।
Image: instagram
तब अली पर आरोप लगाए गए कि वो जैस्मिन पर अपने धर्म की चीजें थोप रहे हैं या उनपर धर्म परिवर्तन का जोर डाल रहे हैं। अब एक्टर ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में उस बुर्का (अबाया) वीडियो का सच बताया।
Image: InstagramAdvertisement

अली ने कहा कि इसलिए ट्रैवलिंग जरूरी है। गवारों को ये नहीं पता कि अबू धाबी के शेख जायद मस्जिद में बिना बुर्का एंट्री नहीं होती। जैस्मिन और मेरी बहन ने पास से अबाया खरीदा और तब जाकर उन्हें एंट्री मिली।
Image: Instagram
अली ने कहा- “अब इसको ये बना दिया कि मैं जैस्मिन को मदीना लेकर गया। तो आप देखो, मैंने ‘गणपति बप्पा मोरया’ नहीं बोला तो ये लोग क्या बोल रहे हैं”।
Image: XAdvertisement

जैस्मिन को रोजा रखने के लिए भी ट्रोल किया गया था। इसपर अली बोले- ‘वो मेरे साथ 4 साल से है और अगर वो ठीक महसूस नहीं करती तो मैं उसे रोजा रखने के लिए थोड़ी बोलूंगा’।
Image: Instagram
अली ने आगे कहा- ‘जैस्मिन की अपनी मर्जी, उसका अपना धर्म, वो जो करे यार। मैं उसे फोर्स क्यों करूंगा और वो मुझपर दवाब क्यों डालेगी’।
Image: InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 September 2025 at 16:40 IST