
अपडेटेड 11 September 2025 at 11:47 IST
एक्ट्रेस संग लिव-इन में मुस्लिम एक्टर, शिफ्ट होने से पहले रखी थी ऐसी शर्त
कपल का प्यार इतना मजबूत हो चुका है कि वो एक घर में भी रहने लगे हैं। अब एक्टर ने बताया कि लिव इन में रहने से पहले उन्होंने एक शर्त रखी थी।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

अली गोनी और जैस्मिन भसीन टीवी इंडस्ट्री के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। वो अपनी केमिस्ट्री से फैंस का जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते।

कपल का प्यार इतना मजबूत हो चुका है कि वो एक घर में भी रहने लगे हैं। अब अली ने बताया कि जैस्मिन के साथ लिव इन में रहने से पहले उन्होंने एक शर्त रखी थी।
Advertisement

अली ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'हम दोनों एक ही घर में साथ रहते हैं लेकिन कमरे अलग-अलग हैं। क्योंकि यही मेरी शर्त थी। मुझे अपनी स्पेस चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'जैस्मिन जब से मेरी जिंदगी में आई है मैं बहुत शांत हुआ हूं। पहले मैं बहुत जल्दी गुस्सा हो जाता था। उसके साथ होने से मुझे ताकत मिलती है।'
Advertisement

एक्टर ने अपनी फीलिंग जाहिर करते हुए कहा, 'जैस्मिन मेरी जिंदगी में इतनी जरूरी हो गई है कि मुझे लगता है कि अगर मैं नहीं भी रहा तो वो मेरे परिवार का ध्यान रख लेगी।'

अली ने ‘गणपति बप्पा मोरया’ के नारे नहीं लगाने पर ट्रोल होने को लेकर कहा, 'मैं अपने ख्यालों में था, कुछ सोच रहा था। मुझे क्या पता था इतनी सी बात पर विवाद हो जाएगा।'
Image: Instagram
उन्होंने आगे कहा, 'हम पूजा वगैरह नहीं करते। लेकिन मैं हर धर्म की पूरी रिस्पेक्ट करता हूं।'

अली गोनी और जैस्मिन भसीन की लव स्टोरी की शुरुआत 'बिग बॉस' के घर में हुई थी। यहां दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और फिर दोनों तब से लेकर अब तक साथ हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 11 September 2025 at 11:47 IST