
अपडेटेड 19 May 2025 at 22:00 IST
किस ब्यूटी क्वीन के साथ कमल हासन ने की थी दूसरी शादी? जो 28 साल छोटी हीरोइन के साथ Kiss को लेकर हो रहे ट्रोल
Kamal Haasan-Sarika: तमिल सुपरस्टार कमल हासन की फिल्मों के साथ साथ निजी जिंदगी भी हमेशा लाइमलाइट में रही है। एक्टर ने दो शादियां की हैं जो कंट्रोवर्सी का शिकार भी हो चुकी है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म 'थग लाइफ' को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। 70 साल के एक्टर ने 29 साल छोटी अभिरामी संग लिप लॉक किया है। 28 साल छोटी त्रिशा कृष्णन संग भी उनका रोमांटिक सीन विवादों में आ गया।
Image: Instagram
खुद से आधी उम्र की हीरोइन संग किसिंग सीन देकर कमल हासन ने विवाद खड़ा कर दिया है। ऐसे में उनकी निजी जिंदगी फिर से लाइमलाइट में आ गई है। उन्होंने शादीशुदा होते हुए भी एक्ट्रेस सारिका संग अफेयर किया था।
Image: ikamalhaasan/InstagramAdvertisement

कमल हासन की दूसरी पत्नी थीं सारिका जो एक मशहूर एक्ट्रेस और कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं और नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। कमल वाणी गणपति संग शादीशुदा रहते हुए भी सारिका के प्यार में पड़ गए थे।
Image: X
कमल और सारिका ने लिव-इन में रहना शुरू कर दिया था। इसी दौरान 1986 में उनकी बड़ी बेटी श्रुति हसन का जन्म हुआ। फिर कमल ने वाणी को 1988 में तलाक दे दिया और उसी साल सारिका संग सात फेरे ले लिए।
Image: XAdvertisement

बाद में उनकी छोटी बेटी अक्षरा हसन का जन्म हुआ। हालांकि, ये शादी ज्यादा लंबी नहीं चली और 2002 में कमल और सारिका ने तलाक की अर्जी दे डाली। 2004 में उनका तलाक हो गया।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 May 2025 at 22:00 IST