
अपडेटेड 4 March 2024 at 21:40 IST
गोद में राहा, ननद-भाभी की बॉन्डिंग...आलिया ने शेयर की अनंत-राधिका के प्री वेडिंग बैश से खास तस्वीरें
Alia Bhatt Shared Pictures: आलिया भट्ट ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग बैश की कुछ अनदेखी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

आलिया भट्ट ने राहा के साथ इंस्टाग्राम पर पहली बार फोटो शेयर की। इसमें आलिया लाडली को गोद में लिए प्यार से निहारते हुए नजर आ रही हैं। दोनों को जंगल थीम्ड ड्रेस में ट्विनिंग करते देखा जा सकता है। Image: Instagram

आलिया ने प्री वेडिंग बैश से जुड़ी कई और तस्वीरें शेयर की। इस दौरान वह रणबीर कपूर के साथ भी रोमांटिक पोज देती दिख रही हैं। Image: Instagram
Advertisement

आलिया ने जो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की, उसमें उनकी भाभी करीना कपूर संग बॉन्डिंग भी देखी जा सकती हैं। एक फोटो में आलिया और करीना एक साथ मेकअप कराते हुए नजर आईं। Image: Instagram

वहीं एक और तस्वीर में आलिया और करीना को एक साथ पोज करते हुए देखा जा सकता है। Image: Instagram
Advertisement

इसके अलावा आलिया ने हाइ स्लिट नेवी ब्लू गाउन में भी अपनी तस्वीर दिखाई है। Image: Instagram

तस्वीरों में शेयर करते हुए कैप्शन में होलसम लिखा। आलिया द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। Image: Instagram
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 4 March 2024 at 21:40 IST