
अपडेटेड 14 September 2025 at 22:08 IST
Ajey vs Jolly LLB 3: बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार से टकराने को तैयार हैं परेश रावल, बोले- अपने ही लोग हैं…
Ajey vs Jolly LLB 3: बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार को दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। पहली है सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' तो दूसरी है अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

19 सितंबर 2025 को बड़े पर्दे पर कई धमाकेदार फिल्में दस्तक दे रही हैं। इनमें से एक है उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी'।
Image: youtube
'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' में सीनियर एक्टर परेश रावल भी नजर आएंगे जो सीएम योगी के गुरू महंत अवैद्यनाथ का रोल निभा रहे हैं।
Image: youtubeAdvertisement

अब उन्होंने बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ से क्लैश होने पर रिएक्ट किया है। उन्होंने गलाटा इंडिया से बातचीत में कहा- “सब हमारे ही लोग हैं। सबकी फिल्म चले”।
Image: youtube
परेश का मतलब केवल ‘जॉली एलएलबी 3’ से ही नहीं, बल्कि उसी दिन रिलीज हो रही अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशांची’ से भी था।
Image: instagramAdvertisement

बात करें 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' की तो इसका निर्देशन रवीन्द्र गौतम ने किया है। इस फिल्म में सीएम योगी आदित्यनाथ का किरदार अनंत जोशी ने निभाया है।
Image: samratcineindia-Instagram/Screen grabPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 September 2025 at 22:07 IST