
अपडेटेड 21 July 2025 at 17:04 IST
Saiyaara के लिए अहान पांडे नहीं थे मोहित सूरी की पहली पसंद, एक रात में आखिर क्या हुआ? बदल लिया अपना मन
Saiyaara Movie: मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि अहान पांडे डायरेक्टर मोहित सूरी की पहली पसंद नहीं थे? एक रात में कैसे बदला मन। मजेदार कहानी का किया खुलासा
- फोटो गैलरी
- 2 min read

मोहित सूरी ने सिद्धार्थ कन्नन के शो में कहा- YRF कंपनी के मालिक आदित्य चोपड़ा ने मुझे 'सैयारा' के लिए किसी नए हीरो को लॉन्च करने की सलाह दी थी। उन्होंने मुझे अहान पांडे का नाम सुझाया था।

'लेकिन मैं इस फिल्म में किसी दूसरे एक्टर को लेना चाहता था (जिसका नाम मैं नहीं बताना चाहूंगा)। आदित्य सर ने कहा कि अगर न्यूकमर को नहीं लोगे तो ये मूवी नहीं चलेगी।
Advertisement

'उनके कहने पर मैंने अहान पांडे से मुलाकात की। वो मेरे ऑफिस आए और मुझे काफी स्वीट और तमीजदार लगे। मैंने सोचा कि ये लड़का कृष कपूर वाला रोल कैसे करेगा?'

'मैंने आदित्य सर से कहा कि आपने तो कहा था कि वो मेरे कैरेक्टर टाइप का है, लेकिन वो तो बहुत शरीफ लगा मुझे। फिर उन्होंने कहा कि नहीं...नहीं वो झूठ बोल रहा है, एक्टिंग कर रहा है, वो ऐसा है नहीं।'
Advertisement

'2-3 मुलाकात के बाद भी मुझे ऐसा ही लगा। फिर आदित्य सर ने कहा कि ठीक है उसे डिनर पर ले जाओ और बता दो कि आप इस रोल के लिए सही नहीं हो। ''

''फिर एक रात मैं उससे मिला। पता नहीं उस रात में ऐसा क्या हुआ और मेरा मन बदल गया। 3 बजे रात को हम दोनों पूरे मुंबई में घूम रहे थे।

''हम 1-2 क्लब में गए और तब ऐसा लगा कि अगर ये ऐसा कर दे तो कृष कपूर का काम हो जाएगा। पहले वो मुझसे एक डायरेक्टर की तरह मिल रहा था।

फिर मैंने उसे सर बोलने से मना किया और फिर वो मेरे साथ खुला तो असलियत बाहर आई। रात को 3 बजे मैंने फाइनल कर लिया कि अहान ही 'सैयारा' में कृष कपूर का रोल के लिए परफेक्ट है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 21 July 2025 at 17:04 IST