
अपडेटेड 17 September 2025 at 10:05 IST
Saiyaara के बाद Aneet Padda की चमकी किस्मत, हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, इन दमदार रोल में आएंगी नजर
Actress Aneet Padda: लीड एक्ट्रेस के तौर पर अनीत पड्डा की पहली फिल्म 'सैयारा' ब्लॉकबस्टर रहीं। इसके बाद अब एक्ट्रेस के हाथ एक नई फिल्म लगी है। उन्होंने एक और मूवी साइन की है। इसमें अनीत का किरदार एकदम अलग होगा।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

एक्ट्रेस अनीत पड्डा के सितारे बुलंदियों पर हैं। लीड रोल में पहली ही फिल्म 'सैयारा' ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। फिल्म में अनीत ने वाणी बत्रा का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता।

सिनेमाघरों के बाद अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' OTT पर धमाल मचा रही है। 12 सिंतबर से फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
Advertisement

इस बीच अनीत पड्डा अब नई फिल्म और नए किरदार से छाने के लिए तैयार हैं। जी हां, खबर है कि एक्ट्रेस के हाथ एक और प्रोजेक्ट लगा है। अनीत ने नई फिल्म साइन कर ली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का नाम 'न्याय' है। ये एक कोटरूम ड्रामा मूवी होगी, जिसमें अनीत एक युवा पीड़ित लड़की के रोल में नजर आएंगी, जो जो न्याय के लिए लड़ रही है।
Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में अनीत का किरदार दुर्व्यवहार करने वाले एक आध्यात्मिक गुरु के खिलाफ लड़ाई लड़ता दिखेगा। इसकी कहानी उनके रोल के इर्द-गिर्द घूमेगी।

फिल्म 'न्याय' में फातिमा सना शेख और अर्जुन माथुर लीड रोल में हैं। फिल्म का डायरेक्शन का जिम्मा नित्या मेहरा करेंगे, जो 'बार-बार देखो' और 'मेड इन हेवन' भी बना चुकी हैं।

'सैयारा' में अहान पांडे कृष कपूर और अनीत पड्डा ने वाणी बत्रा का किरदार निभाया है। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। इसका डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे। वर्ल्डवाइड 'सैयारा' ने 500 करोड़ से भी ऊपर की कमाई की, तो अकेले भारत में 330 करोड़ के करीब कमाए थे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 17 September 2025 at 10:05 IST