
अपडेटेड 15 June 2025 at 11:16 IST
अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर रिएक्ट न करने पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस, अब तोड़ी चुप्पी; बोलीं- मैं रोई जब...
Reem Shaikh on trolling: अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे को लेकर अनजान बनने पर एक्ट्रेस रील शेख ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं। उन्होंने ट्रोलिंग पर अब चुप्पी तोड़ी है। रीम ने बताया कि कैसे इस दुर्घटना ने उन्हें प्रभावित किया। उनकी रियल सिस्टर खुद एयर इंडिया में काम करती है।
- फोटो गैलरी
- 3 min read

12 जून को अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे ने हर किसी को दहलाकर रख दिया। विमान हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इस भयंकर हादसे ने सबको अंदर तक हिलाकर रख दिया।

वहीं जब एक्ट्रेस रीम शेख से इसी प्लेन क्रैश हादसे को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर कुछ जवाब दिया। ऐसा लगा मानो वो हादसे से अनजान हो, जिसके बाद रीम ट्रोल होने लगी।
Advertisement

रीम ने इसी ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि उनकी सगी बहन एयर इंडिया में काम करती हैं और इस दुर्घटना में बारे में वो सबसे पहले जानने वालों में से एक थी।

उन्होंने बताया कि कैसे अपने साथी क्रू मेंबर्स को खोने पर उनकी बहन को उन्होंने रोते देखा। उसे टूटते हुए देखा रीम ने कहा कि मैं भी उसके साथ रोई हुई। प्लीज किसी को जज मत कीजिए।
Advertisement

रीम शेख ने ट्रोलिंग पर जवाब देते हुए एक नोट शेयर किया और कहा कि यह मेरे लिए सिर्फ एक हेडलाइन नहीं है। ये बहुत पर्सनल है।

उन्होंने यह भी बताया कि पैपराजी ने उनसे कल के बारे में सवाल किया था, न कि यह कहा था कि प्लेन क्रैश के बारे में कुछ बोलो। जिसके चलते वो समझ नहीं पाई।

रीम ने कहा कि ये दिल तोड़ने वाला है कि लोग कैसे खुद बातें बना लेते हैं। इतने सेंसिटिव टॉपिक पर जब तक मुझसे डायरेक्टली पूछा नहीं जाएगा मैं खुद नहीं बोलूंगी।

उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग मुझे इंसेसिटिव बोल रहे हैं, वो प्लीज समझें, मैं कैमरों के सामने खुद को शोक मनाने के लिए नहीं ला सकती। मैं ऐसी नहीं हूं। Image: instagram

रीम बोलीं कि मैं दर्द को इस तरह से नहीं समझती। इस नुकसान ने मुझे इस तरह से प्रभावित किया है कि मैं इसे बयां भी नहीं कर सकती। Image: instagram
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 15 June 2025 at 11:16 IST