अपडेटेड 21 June 2025 at 17:39 IST
1/9:
फेमस टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा की मां का रोल निभाने वाली लता सभरवाल ने पिता संजय सेठ संग सेपेरेशन की जानकारी देकर फैंस को शॉक कर दिया है।
2/9:
लता ने बताया कि उनकी और संजय सेठ की राहें अब जुदा हो चुकी हैं। दोनों ने साल 2010 में शादी रचाई थी। ऐसे में अब शादी के 15 साल बाद लता और संजय अलग हो गई।
3/9:
पिछले काफी समय से यह रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं कि लता और संजय के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा। अब एक्ट्रेस ने खुद इन खबरों को कंफर्म कर दिया।
/ Image: Instagram4/9:
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर लता सभरवाल ने बताया, "एक लंबी चुप्पी के बाद... मैं ऐलान करती हूं कि मैं (लता सबरवाल) अपने पति (संजीव सेठ) से अलग हो चुकी हूं।"
5/9:
उन्होंने आगे लिखा, "मुझे एक प्यारा सा बेटा देने के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं। मैं उन्हें आगे की जीवन के लिए शुभकामनाएं देती हूं।"
6/9:
लता ने पोस्ट में यह भी अपील की कि उनके और उनके परिवार की शांति का सम्मान किया जाए और इस बारे में कोई सवाल न पूछें या फोन करें।
7/9:
लता और संजय दोनों ने 'ये रिश्ता...' सीरियल में पति-पत्नी का किरदार निभाया थे। वे शो की लीड एक्ट्रेस हिना खान यानी अक्षरा के माता-पिता के रोल में थे। दोनों का एक बेटा भी है।
8/9:
सीरियल में कपल बनने के बाद दोनों असल जिंदगी में भी एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और इसके बाद 2010 में शादी रचा ली थी।
/ Image: Instagram9/9:
ये संजय सेठ की दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी रेशम टिपनिस से हुई थी। वो भी फेमस एक्ट्रेस हैं। शादी के कुछ सालों बाद संजय और रेशम का तलाक हो गया था।
/ Image: Instagramपब्लिश्ड 21 June 2025 at 17:39 IST