अपडेटेड 28 June 2025 at 12:27 IST
1/6:
'रुस्तम', 'बर्फी', 'मैं तेरा हीरो' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज शादी के बाद विदेश में बस गई हैं। वो अब कम ही फिल्मों में नजर आती हैं।
2/6:
इलियाना ने भले ही फिल्मी इंडस्ट्री से दूरी बना ली, लेकिन इस बीच पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने फैंस संग दूसरी बार मां बनने की गुड न्यूज शेयर की है।
/ Image: Instagram3/6:
इलियाना ने एक खास पोस्ट के जरिए बताया कि 19 जून 2025 को उन्होंने घर में अपने दूसरे बच्चे का वेलकम किया है। उन्होंने अपने न्यू बॉर्न बेबी की पहली झलक दिखाई। साथ ही नाम का भी खुलासा कर दिया।
/ Image: Instagram4/6:
इलियाना ने अपने बेटे की एक तस्वीर शेयर की, जिस पर उनका नाम लिखा हुआ है। उन्होंने अपने दूसरे बेटे का नाम Keanu Rafe Dolan रखा है। तस्वीर शेयर कर इलियाना ने लिखा, “हमारा दिल बहुत भरा हुआ है।”
/ Image: Instagram5/6:
इलियाना दो बेटों की मां बन चुकी हैं। पहले एक्ट्रेस ने अगस्त, 2023 में अपने पहले बेटे Koa Phoenix Dolan का वेलकम किया था। उन्होंने 13 मई, 2023 को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल डोलन से सीक्रेट शादी की थी।
/ Image: Instagram6/6:
दूसरी बार मां बनने पर कई सेलेब्स ने इलियाना डिक्रूज को बधाई दी। लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, विद्या बालन, मलाइका अरोड़ा, अथिया शेट्टी समेत कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं।
/ Image: Instagramपब्लिश्ड 28 June 2025 at 12:27 IST