अपडेटेड 27 June 2025 at 07:27 IST
1/9:
20 जून को रिलीज हुई आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की ‘सितारे जमीन पर’ ने सिनेमाघरों में खूब धूम मचाई हुई है। फिल्म की रिलीज को एक हफ्ता पूरा हो चुका है। फिल्म की कमाई का सिलसिला अभी थमा नहीं है।
/ Image: Instagram2/9:
फिल्म को देखने के लिए नॉन हॉलीडे में भी ऑडियंस की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है। 7 दिनों में आमिर की यह फिल्म खूब नोट छाप चुकी है और कई फिल्मों को पछाड़ते हुए बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए।
/ Image: X3/9:
सितारे जमीन पर अपने तीन दिन शानदार कलेक्शन किया। फिल्म ने पहले वीकेंड पर 60 करोड़ के आसपास की कमाई कर डाली। इसके बाद मंडे से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट जरूर आई।
/ Image: Instagram4/9:
वीक डे होने के बाद भी 'सितारे जमीन पर' ठीक-ठाक कमाई कर रही है। गुरुवार (26 जून) को भी फिल्म ने करोड़ों में कारोबार किया और बजट निकालने के करीब पहुंच गई।
/ Image: Republic5/9:
Sacnilk के अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 7वें दिन 6.75 करोड़ का कारोबार किया है। इसके साथ ही 7 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 89.15 करोड़ रुपये हो गई है।
/ Image: Social Media6/9:
फिल्म का बजट 90 करोड़ है। ऐसे में शुक्रवार को फिल्म इस आंकड़े को पार कर जाएगी।
/ Image: Instagram7/9:
‘सितारे जमीन पर’ ने कई फिल्मों को मात दे दी है। सनी देओल की एक्शन थ्रिलर 'जाट' के भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 89.50 करोड़ को 'सितारे जमीन पर' ने पछाड़ दिया।
/ Image: Instagram8/9:
वहीं फिलहाल फिल्म साल की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। जल्द ही फिल्म अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 को भी पछाड़ देगी, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 92.53 करोड़ रुपये कमाए हैं।
/ Image: X9/9:
जल्द ही वीकेंड भी आ रहा है। तब फिल्म के कलेक्शन में और इजाफा होने के आसार है। फिल्म इसी रफ्तार से बढ़ती रही और आने वाले दिनों में और कई रिकॉर्ड तोड़ेगी।
/ Image: Xपब्लिश्ड 27 June 2025 at 07:27 IST