अपडेटेड 22 June 2025 at 06:43 IST
1/6:
आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। थिएटर्स के बाहर लगी लंबी कतारें फिल्म के लिए लोगों का क्रेज बता रही हैं।
/ Image: Instagram2/6:
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने तीन साल बाद कॉमेडी और इमोशंस से भरपूर फिल्म 'सितारे जमीन पर' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म रिलीज के साथ ही धांसू कमाई करने में कामयाब रही।
3/6:
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सितारे जमीन पर' को पहले दिन डबल डिजिट में ओपनिंग मिली है। फिल्म ने फर्स्ट डे 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ये अर्ली एस्टिमेट है जिसमें बदलाव संभव है।
/ Image: X4/6:
फिल्म ने पहले दिन ही 'जाट' को मात दे दी है। 'जाट' 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 'सितारे जमीन पर' ने ये आंकड़ा पार करते हुए 'जाट' का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
/ Image: X5/6:
इससे पहले आमिर खान को आखिरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था। 2022 में आई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। ऐसे में अब आमिर को 'सितारे जमीन पर' से काफी उम्मीदें हैं।
6/6:
खैर, पहले शुक्रवार को आमिर की फिल्म ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म वीकेंड पर कैसा प्रदर्शन करती है।
पब्लिश्ड 21 June 2025 at 09:49 IST