अपडेटेड 14 August 2024 at 14:56 IST

फिर छाएगा जीनत अमान का जादू, वेब सीरीज 'द रॉयल्स' में आएंगी नजर, साथ में होंगे ये कलाकार

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और अभिनेता ईशान खट्टर वेब सीरीज 'द रॉयल्स' में नजर आएंगे। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान भी इस वेब सीरीज के जरिए अभिनय की दुनिया में लौट रही हैं।

Zeenat Aman
जीनत अमान | Image: thezeenataman/Instagram

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और अभिनेता ईशान खट्टर वेब सीरीज 'द रॉयल्स' में नजर आएंगे।

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान भी इस वेब सीरीज के जरिए अभिनय की दुनिया में लौट रही हैं।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रंगीता और इशिता प्रीतीश नंदी 'द रॉयल्स' वेब सीरीज की निर्माता हैं। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी है और इसकी कहानी आधुनिक भारत के एक राजघराने पर आधारित है। प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना इसके निर्देशक हैं।

'द रॉयल्स' में साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, विहान समत, काव्या त्रेहान, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा और ल्यूक केनी भी नजर आएंगे।

Advertisement

अभिनेत्री जीनत अमान इस वेब सीरीज में खास भूमिका निभाएंगी। वह 1970 और 1980 के दशक में 'हरे रामा हरे कृष्णा', 'यादों की बारात', 'धरम वीर', 'द ग्रेट गैम्बलर', 'सत्यम शिवम सुंदरम', 'डॉन', 'कुर्बानी' और 'दोस्ताना' जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।

वेब सीरीज 'द रॉयल्स' ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः चीखती रही मां, खाए पुलिस के डंडे,बंटवारे के बाद मनोज कुमार ने ऐसे गुजारी थी रिफ्यूजी कैंप में जिंदगी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 August 2024 at 14:56 IST