sb.scorecardresearch

Published 07:03 IST, September 26th 2024

वाशु भगनानी ने नेटफ्लिक्स पर लगया 47 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, जांच शुरू

Vashu Bhagnani: वाशु भगनानी ने नेटफ्लिक्स पर 47 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच शुरू हो चुकी है।

Follow: Google News Icon
  • share
Vashu Bhagnani
वाशु भगनानी | Image: IMDb

Vashu Bhagnani: फिल्म निर्माता वाशु भगनानी ने नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ फिल्म अधिकारों को लेकर 47.37 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि नेटफ्लिक्स ने इस आरोप को खारिज किया है।

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने भगनानी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत की जांच शुरू कर दी है।

एक अधिकारी के अनुसार निर्माता ने दावा किया है कि नेटफ्लिक्स ने उनकी तीन हिंदी फिल्म - ‘हीरो नंबर 1’, ‘मिशन रानीगंज’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के अधिकारों को लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की है।

उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि भगनानी को इन फिल्मों के लिए 47.37 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं मिला।

इस बीच, नेटफ्लिक्स ने भगनानी के आरोपों को खारिज किया और दावा किया कि पूजा एंटरटेनमेंट पर उसका पैसा बकाया है। पूजा एंटरटेनमेंट भगनानी की कंपनी है।

ये भी पढ़ें: तिरुपति विवाद पर शंकराचार्य बोले, कहा- मंदिरों का प्रबंधन सरकार के पास नहीं होना चाहिए

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 07:03 IST, September 26th 2024