sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड August 2nd 2024, 13:19 IST

‘सिटाडेल: हनी बनी' में दिखेगा वरुण धवन का अलग अंदाज, एक्टर देंगे फैंस को बड़ा सरप्राइज

अभिनेता वरुण धवन ने निर्देशक राज निदिमोरु तथा कृष्णा डीके का उनको वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में अभिनय करने का मौका देने के लिए शुक्रिया अदा किया और कहा कि इसमें दर्शकों को उनका एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा।

Follow: Google News Icon
citadel honey bunny
सिटाडेल हनी बनी वेब सीरीज | Image: Instagram

अभिनेता वरुण धवन ने निर्देशक राज निदिमोरु तथा कृष्णा डीके का उनको वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में अभिनय करने का मौका देने के लिए शुक्रिया अदा किया और कहा कि इसमें दर्शकों को उनका एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा।

वरुण इसके साथ ‘ओटीटी’ की दुनिया में कदम रख रहे हैं। ‘सिटाडेल: हनी बनी’ को ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो’ पर प्रसारित किया जाएगा। इसमें दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ‘हनी’ और धवन ‘बनी’ की भूमिका में हैं।

यह ‘प्राइम वीडियो’ की वैश्विक सीरीज ‘सिटाडेल’ का भारतीय संस्करण है। ‘सिटाडेल’ में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन मुख्य भूमिका में थे।

धवन ने शो का टीजर जारी करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा, ‘‘ राज और डीके बेहद कमाल के निर्देशक हैं। उनसे सीखने और उनके निर्देशन में काम करने का मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा।’’

अपने किरदार पर उन्होंने कहा, ‘‘ इसमें लोगों को मेरा एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा....मुझे नहीं लगता कि फिल्म ‘बदलापुर’ के बाद मैंने ऐसा कुछ किया है। मुझे अब मौका मिला। उन्होंने (निर्देशकों ने) मुझे यह किरदार निभाने के लिए बेहद प्रेरित किया और मुझे खुशी है कि मैने इसे निभाया।’’

श्रीराम राघवन की 2015 की फिल्म ‘बदलापुर’ में अभिनेता ने एक पति की भूमिका निभाई थी जो अपनी पत्नी और बच्चे की मौत का बदला लेने के लिए सभी हदे पार कर देता है।

अभिनेता ने बताया कि राज और डीके ने उन्हें ‘सिटाडेल: हनी बनी’ की शूटिंग के दौरान कोई भी अन्य काम लेने से मना किया था।

वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ सात नवंबर से ‘प्राइम वीडियो’ पर प्रसारित की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः कैसे मुस्कुरा रहा… ओलंपिक विवाद में कूदीं जेके राउलिंग, पूछा-महिला बॉक्सर संग पुरुष का मुकाबला क्यों

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड August 2nd 2024, 13:18 IST