अपडेटेड 31 December 2024 at 22:16 IST

'गुनाह 2' का ट्रेलर रिलीज, नए ट्विस्ट के साथ नजर आएंगे अभिमन्यु और तारा

वेब सीरीज 'गुनाह' के अपकमिंग सीजन के ट्रेलर को मेकर्स ने मंगलवार को रिलीज कर दिया। इसमें मुख्य किरदारों अभिमन्यु और तारा को ट्विस्ट के साथ दिखाया गया।

Gunah 2
गुनाह 2 का ट्रेलर रिलीज | Image: instagram

Gunah 2 Trailer Released: वेब सीरीज 'गुनाह' के अपकमिंग सीजन के ट्रेलर को मेकर्स ने मंगलवार को रिलीज कर दिया। इसमें मुख्य किरदारों अभिमन्यु और तारा को ट्विस्ट के साथ दिखाया गया। अनिल सीनियर के निर्देशन में तैयार शो में गश्मीर महाजनी और सुरभि ज्योति मुख्य भूमिका में हैं। शो के बारे में बात करते हुए गश्मीर महाजनी ने कहा, "अभिमन्यु एक ऐसा किरदार है, जो आपके ऊपर पूरी तरह से अपनी छाप छोड़ने में सफल रहता है। उसका प्यार, दर्द, बदला लेने की उसकी चाह, यह सब बहुत शानदार है। ‘गुनाह के सीजन 2’ में वह अंधेरे रास्तों पर चलते हुए और भी खतरनाक रूप में सामने आया है और उसे निभाना रोमांचक और डरावना दोनों है।"

उन्होंने आगे बताया, "सुरभि एक बेहतरीन कलाकार हैं। तारा का उनका किरदार आकर्षक है और साथ मिलकर हमने अपने किरदारों की अच्छी और खराब चीजों को सामने लाया।” सीजन को लेकर उन्होंने आगे कहा, "मैं दर्शकों से यह वादा कर सकता हूं कि अगर आपको लगता है सीजन 1 बहुत बढ़िया था, तो तैयार हो जाइए, सीजन 2 एक रोलर कोस्टर होगा, जो आपको गहरी सांस लेने पर मजबूर कर देगा। मैं साजन को लेकर बहुत उत्साहित हूं और दर्शकों को डिज्नी+ हॉटस्टार पर इसका अनुभव करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता।”

इस सीरीज में गश्मीर महाजनी और सुरभि ज्योति के साथ दर्शन पांड्या और शशांक केतकर भी अहम रोल में हैं। शो के निर्माता अनिरुद्ध पाठक ने कहा, " 'गुनाह' का यह सीजन सिर्फ कहानी की निरंतरता नहीं है, यह बदला लेने वाले नाटकों को लेकर हमारे नजरिए का एक नया रूप है। कहानी मानवीय भावनाओं और रिश्तों की जटिलताओं में गहराई से उतरती है, जिसमें कई रोमांचक मोड़ आते हैं, जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेगा।"

उन्होंने आगे कहा, “यह सीजन सिर्फ बदला लेने से कहीं ज़्यादा है, यह प्यार, नैतिकता के बारे में है। हमने एक ऐसा सीजन तैयार किया है, जो ज़्यादा गहरा, मनोरंजक है और दर्शकों को सही और गलत के बारे में अपनी धारणाओं पर सवाल उठाने पर मजबूर कर देगा।” 'गुनाह' का दूसरा सीज़न 3 जनवरी को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होने वाला है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… असीम अरोड़ा ने बताया मूवी की सफलता के लिए क्या है जरूरी

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 31 December 2024 at 22:16 IST