Updated November 2nd, 2021 at 23:50 IST

स्क्विड गेम क्रिप्टो करेंसी निकला बड़ा स्कैम, निवेशकों को 25 करोड़ से अधिक रुपयों का हुआ नुकसान

पिछले महीने दुनियाभर में पॉपुलर हो चुके Netflix के साउथ कोरियाई वेब सीरीज Squid Game का खुमार अभी भी खत्म नहीं हुआ है।

Reported by: Nisha Bharti
| Image:self
Advertisement

पिछले महीने दुनियाभर में पॉपुलर हो चुके Netflix के साउथ कोरियाई वेब सीरीज Squid Game का खुमार अभी भी खत्म नहीं हुआ है। यहां तक कि इसकी पहुंच अब क्रिप्टो करेंसीकी दुनिया तक पहुंच गई है। इस सीरीज पर आधारित एक क्रिप्टोकरेंसी- Squid Game Cryptocurrency- भी है और इसमें पिछले कुछ दिनों में ही सैकड़ों फीसदी का उछाल देखा गया है, लेकिन ताजा जानकारी के तहत अब स्क्वीड गेम क्रिप्टोकरेंसी में कुछ स्कैम की खबरें सामने आ रही है। CoinMarketCap के अनुसार $ 2,861 के चरम मूल्य पर पहुंचने के बाद, करेंसी $ 0 तक गिर गई है। इससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। ये पूरा स्क्विड क्रिप्टोकरेंसी एक घोटाला बन चुका है। 

ये भी पढ़ें:  Amazon के डिलीवरी वैन से निकली महिला का वीडियो हुआ वायरल, ड्राइवर को नौकरी से धोना पड़ा हाथ

कोरियाई सीरीज के पॉपुलर होने के बाद पिछले हफ्ते ही इसे लॉन्च किया गया। स्क्विड गेम क्रिप्टोकरेंसी क्रिप्टो दुनिया में एक आम भाषा में कहें तो चोरी के लिए बनाया गया था। इसे "रग पुल" कहा जाता है। भारतीय बाजार में इस कॉइन की कीमत 6,700 से ऊपर थी। क्रिप्टो प्रोजेक्ट बंद होने से पहले $ 2.1 मिलियन से अधिक कमाए हैं। NS स्क्विड क्रिप्टो सिक्का CoinMarketCap की रिपोर्ट के अनुसार, $0.003203 पर कारोबार कर रहा था। 

ये भी पढ़ें : कार एक्सीडेंट के बाद दो हफ्ते के लिए कोमा में थी महिला, जब आया होश तो बोलने लगी विदेशी भाषा

स्क्वीड गेम क्रिप्टोकरेंसी को 20 अक्टूबर को गेम टोकन खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया था, जिससे निवेशकों को एक ऑनलाइन गेम के लिए पे-टू-प्ले टोकन खरीदने की सुविधा मिल सके, जो कि Squid गेम कोरियाई शो से प्रेरित था।

स्क्वीड गेम क्रिप्टोकरेंसी स्कैम का पता इसकि वेबसाइट Squidgame.cash के तहत लगाया जा सकता है। तीन सप्ताह पुरानी ये वेबसाइट अब बंद हो चुकी है। क्रिप्टो के सोशल मीडिया अकाउंट भी एक बार में गायब हो गए हैं। स्क्वीड व्यापार में शामिल लोगों के लिए एक टेलीग्राम चैनल भी था, लेकिन इसने किसी भी आधिकारिक टिप्पणियों की अनुमति नहीं दी। 

बता दें कि अभी पिछले शुक्रवार को ही स्क्वीड गेम क्रिप्टोकरेंसी में 24 घंटों में ही 300 फीसदी की तेजी देखी गई थी। इस कॉइन का एक हफ्ते के अंदर ही 0.075 रुपये से लेकर 6,700 रुपये तक उछाल देखा गया था। लोगों में इसको लेकर काफी क्रेज है। इसलिए निवेशकों ने बिना सोचे इस पर अपने पैसे लुटाए। जो कि अब डूब गया है। स्क्विड गेम क्रिप्टो करेंसी स्कैम में निवेशकों को करीब 25 करोड़ का नुकसान हो चुका है। 

ये भी पढ़ें : जलवायु सम्मेलन की गलत रिपोर्टिंग कर रहा था एंकर, अपलोड की फोटो तो नेटिजन्स ने बजा दी बैंड

Advertisement

Published November 2nd, 2021 at 23:45 IST

Whatsapp logo