अपडेटेड 17 July 2025 at 23:44 IST
Special Ops 2 में जबरदस्त ट्विस्ट के साथ क्या नया? जानें कौन होगा हीरो और कौन विलेन?
Special Ops Season 2: 'स्पेशल ऑप्स 2' के नए सीजन का इंतजार खत्म हो गया है। इस सीरीज का दूसरा सीजन 18 जुलाई को जियो सिनेमा हॉटस्टार पर दस्तक देगा। इस बार कहानी में नए ट्वीस्ट्स के साथ काफी सस्पेंस और रोमांच नजर आने वाला है। इसके साथ आइए जानते हैं कि 'स्पेशल ऑप्स 2' में कौन हीरो और कौन विलेन नजर आएगा?
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Special Ops Season 2: 'स्पेशल ऑप्स 2' का इंतजार करने वाले फैंस के लिए नया सीजन रिलीज होने जा रहा है। इस बार फिर से केके मेनन हिम्मत सिंह बनकर पर्दे पर लौट रहे हैं। नए सीजन में पहले सीजन के मुकाबले सीन्स ज्यादा खतरनाक और हाईटेक होने वाले हैं। 'स्पेशल ऑप्स 2' का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही एक तरफ जहां शो में पुराने किरदारों की वापसी होगी वहीं कुछ नए चेहरे भी कहानी में जुड़ते हुए नजर आएंगे। इससे कहानी में और भी ज्यादा रोमांचक और सस्पेंस का तड़का लगने वाला है।
'स्पेशल ऑप्स 2' में क्या होने वाला है खास?
पहले सीजन की धमाकेदार सक्सेस के बाद 'स्पेशल ऑप्स 2' अब 18 जुलाई को रिलीज होने को तैयार है। यह वेब सिरीज जियो हॉटस्टार पर दस्तक देगी। नए सीजन की कहानी में ज्यादातर फोकस साइबर आतंकवाद, डिजिटल जासूसी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े खतरे पर रहने वाला है। इसके नए सीजन के रिलीज को बस कुछ ही घंटे बचे हैं, फिर फैंस 'स्पेशल ऑप्स 2' के नए सीजन को घर बैठे देख सकेंगे।
पुराने चेहरों के साथ नए लोगों की एंट्री
'स्पेशल ऑप्स 2'के नए सीजन में केके मेनन के साथ इस बार भी करण टाकर, विनय पाठक, सैयामी खेर, मुझम्मिल इब्राहिम और मेहर विज जैसे भरोसेमंद चेहरे लौट रहे हैं। इसके साथ ही कहानी में ट्वीस्ट्स का तड़का ऐड करने के लिए नए चेहरों में ताहिर राज भसीन और प्रकाश राज को ऐड किया गया है। नए चेहरों की एंट्री ने साफ-साफ सवाल खड़ा कर दिया है कि इनमें असली हीरो और मास्टरमाइंड विलेन कौन होने वाला है? इस बारे में पुष्टि तो वेब सीरीज रिलीज होने के बाद ही मिल पाएगी। हालांकि, दोनों स्टार्स की स्क्रीन प्रेजेंस दमदार होने वाली है।
इंटरनेशनल लोकेशंस के साथ मेकर्स का फैंस के साथ खास वादा
'स्पेशल ऑप्स 2' के नए सीजन की शूटिंग सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि इस बार तुर्की, जॉर्जिया और बुडापेस्ट जैसे देशों में भी की गई है। इससे सीरीज की प्रोडक्शन क्वालिटी को इंटरनेशनल लेवल के फील और टच के साथ देखने को मिलेगा। इसके नए सीजन में हिम्मत सिंह का किरदार ग्लोबल हो चुका है। अब फैंस का बेसब्री भरा इंतजार खत्म हो गया है। बता दें कि पहले शो को 11 जुलाई को रिलीज किया जाना था, लेकिन फिर इसे एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया। अब 'स्पेशल ऑप्स 2' 18 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है। इसी के साथ मेकर्स ने फैंस से खास वादा भी किया है कि इस बाद वेब सीरीज के सभी एपिसोड को एक साथ ही रिलीज क्या जाएगा, यानी बिना रुकावट के पूरा ट्विस्ट भरा मिशन एक ही दिन में देख सकते हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें: जैकी-रकुल के घर पहुंचीं फराह खान, जानें क्या कहा?
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 July 2025 at 23:43 IST