अपडेटेड 24 May 2024 at 21:56 IST
Heeramandi Song Released: संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' सीरीज को स्ट्रीम हुए 24 दिन हो गए, लेकिन लोगों के सिर से इसका खुमार उतरने का नाम नहीं ले रहा। हीरामंडी लगातार सुर्खियों में बनी हैं और खूब तारीफें बटोर रही हैं। हीरामंडी की चर्चाओं के बीच सीरीज का एक नया गाना रिलीज हुआ है।
संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन ने शुक्रवार (24 मई) को हीरामंडी का नया गाना 'एक बार देख लीजिए...' रिलीज किया है। गाने में आलमजेब (शर्मिन सेगल) और ताजदार (ताहा शाह) इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। गाने दोनों के रोमांटिक पलों को दिखाता है। लोग हीरामंडी के इस नए गाने को काफी पसंद करते नजर आ रहे हैं। हालांकि इसके रिलीज होते ही शर्मिन सेगल एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई हैं।
भंसाली प्रोडेक्शन के गाने की वीडियो शेयर करते हुए लोगों ने शर्मिन को ट्रोल किया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "एक बार एक्टिंग सीखा दीजिए, नेपोटिज्म हटा दीजिए।" दूसरे यूजर ने कहा, "इस कास्टिंग ने आपकी पूरी सीरीज को खराब कर दिया.... आलमजेब ने इसे बर्बाद कर दिया।" अन्य यूजर ने लिखा, "एक बार देख लेते डायरेक्टर साहब।"
हीरामंडी वेब सीरीज में वैसे तो पूरी कास्ट की खूब तारीफें हो रही हैं। मनीषा कोइराला से लेकर सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी सबकी एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया और उनकी खूब सराहना हो रही है। हालांकि इस बीच शर्मिन सेगल ट्रोलर्स के निशाने पर बनी हुई हैं। ज्यादातर लोगों को हीरामंडी में उनकी एक्टिंग जरा भी पसंद नहीं आई। लोगों ने उनकी एक्टिंग को एक्सप्रेशनलेस भी बताया।
शर्मिन ने हीरामंडी में आलमजेब का किरदार निभाया है, जो काफी अहम है। शर्मिन, संजय लीला भंसाली की भांजी हैं। ऐसे में उनकी कास्टिंग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
पब्लिश्ड 24 May 2024 at 21:31 IST