Updated April 27th, 2024 at 17:22 IST

'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' की शूटिंग के लिए सर्बिया सरकार ने दिए सैन्य टैंक, डायरेक्टर का खुलासा

Director संतोष सिंह ने कहा कि सर्बिया में मैंने दूसरी बार शूटिंग की। मुझे वहां शूटिंग करना बहुत पसंद है। यह बहुत खुली और सपोर्टिव लोकेशन है

'रणनीति' सीरीज की शूटिंग | Image:IANS, X
Advertisement

Ranneeti Balakot & Beyond: 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' के निर्देशक संतोष सिंह ने सर्बिया में शूटिंग के बारे में कुछ खास जानकारी दी और इसे सपोर्टिव लोकेशन के रूप में सराहा।

निर्देशक ने खुलासा किया कि सर्बिया में उन्हें बिना किसी हिचकिचाहट के शूटिंग के लिए 50 टैंक उपलब्ध करवाए गए।

Advertisement

संतोष सिंह ने एक बयान में कहा, "सर्बिया में मैंने दूसरी बार शूटिंग की। मुझे वहां शूटिंग करना बहुत पसंद है। यह बहुत खुली और सपोर्टिव लोकेशन है। 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' की शूटिंग के लिए उन्होंने हमें 50 टैंक दिए, वह भी बिना किसी हिचकिचाहट के।''

उन्होंने कहा, "मेरी पिछली सीरीज के लिए भी हम वहां तीन महीने रूके थे, क्योंकि वह कोविड का समय था।"

Advertisement

निर्देशक ने कहा, "हम वहां रूके, एक महीने तक शूटिंग की और फिर वहीं रहकर दो महीने में पोस्ट-प्रोडक्शन पूरा किया। यात्रा प्रतिबंधों के कारण वापस जाना संभव नहीं था। वहां शूटिंग और काम करने का मेरा अनुभव हमेशा अच्छा रहा है।"

'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' सीरीज जियो सिनेमा पर स्ट्रीम है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ramayana के सेट से फिर लीक हुई तस्वीरें, भगवान राम और मां सीता के रोल में कुछ यूं नजर आए रणबीर-साई

 

Advertisement

Published April 27th, 2024 at 17:22 IST

Whatsapp logo