अपडेटेड 28 December 2023 at 18:04 IST

Rajkummar Rao की सीरीज Guns & Gulaabs Season 2 का ऐलान, जारी किया Video; रिलीज डेट पर सस्पेंस

Guns & Gulaabs Season 2: अगर आप भी 'गंस एंड गुलाब्स' के सेकेंड सीजन का इंतजार कर रहे हैं तो आपका ये इंतजार लगभग खत्म हो चुका है।

Follow : Google News Icon  
Guns & Gulaabs
गंस एंड गुलाब्स | Image: Netflix

Guns & Gulaabs Season 2: कुछ ही दिनों में नया साल 2024 लगने वाला है। नए साल के साथ ही कई वेब सीरीज के सेकेंड सीजन को लेकर सस्पेंस खत्म हो सकता है। सेकेंड सीजन की वेटिंग लिस्ट में एक वेब सीरीज 'गंस एंड गुलाब्स' भी है। इस क्राइम ड्रामा थ्रिलर वेब सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। लिहाजा लोग इसके सेकेंड सीजन का बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • खत्म हुआ इंतजार
  • 'गंस एंड गुलाब्स' के सेकेंड सीजन का ऐलान
  • तारीख पर अब भी सस्पेंस बरकरार

लगता है कि दर्शकों को इस सीरीज के सेकेंड सीजन के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि 'गंस एंड गुलाब्स' के मेकर्स ने इस सीरीज के दूसरे सीजन का ऐलान करते हुए एक वीडियो जारी किया है। जी हां, मेकर्स ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि 'गंस एंड गुलाब्स' दूसरा सीजन आने वाला है।

वीडियो शेयर कर किया ऐलान

Advertisement

दरअसल, 'गंस एंड गुलाब्स' दूसरे सीजन की जानकारी देते हुए मेकर्स ने 'धोखा' म्यूजिक वीडियो के साथ इसमें पिछले सीजन की पूरी कहानी को दिखाया है। इसके साथ ही उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "खाली हाथ नहीं, गंस एंड गुलाब्स  का नया सीज़न ले के आए हैं।" हालांकि अभी तक सीरीज के सेकेंड सीजन की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

डेट पर सस्पेंस जारी

Advertisement

बता दें कि 'गंस एंड गुलाब्स' के पहले सीजन में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव, गुलशन देवैया, सतीश कौशिक, टीजे भानू समेत कई मंझे हुए कलाकार हैं। वहीं, इसका पहला सीजन 18 अगस्त, 2023 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। बहरहाल, 'गंस एंड गुलाब्स'के फैंस इसके सेकेंड सीजन की तारीख आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें : Eye Makeup Tips : न्यू ईयर पार्टी के लिए इस तरह करें आई मेकअप, चमक जाएंगी आंखें

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 28 December 2023 at 18:04 IST