अपडेटेड 4 January 2024 at 17:34 IST
महिलाओं के दमदार किरदारों को दिखाती हैं OTT की ये धाकड़ Web Series, वीकेंड के लिए नोट करें लिस्ट
OTT Web Series on Women: अगर आप इस वीकेंड वेब सीरीज देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपको महिलाओं पर बनी ये सीरीज जरूर देखनी चाहिए।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

OTT Web Series on Women: ठंड के मौसम में कहीं बाहर जाने का जरा भी मन नहीं करता है। ऐसे में आप घर बैठे ही अपना मनोरंजन करने के लिए कुछ वेब सीरीज देख सकते हैं। अगर आप वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो आपको कुछ महिलाओं पर बनी सीरीज जरूर देखनी चाहिए।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- क्या आपने देखी ये वेब सीरीज?
- महिलाओं पर बेस्ड है ये सीरीज
- इस वीकेंड जरूर करें बिंज वॉच
ये वेब सीरीज आपको मनोरंजन देने के साथ-साथ महिलाओं के मजबूत किरदारों को समाज के सामने रखने का काम करती हैं। सास-बहू के ड्रामा से अलग अगर आप महिलाओं के धाकड़ किरदारों को देखना चाहते हैं तो आपको ये वेब सीरीज इस वीकेंड पर जरूर बिंज वॉच करनी चाहिए।
आर्या
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लास हॉटस्टार पर आप एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की मशहूर वेब सीरीज 'आर्या' देख सकते हैं। अब तक इसके तीन सीजन आ चुके हैं। ये एक क्राइम ड्रामा सीरीज है।
Advertisement
दिल्ली क्राइम
अगर आपको दिल्ली गैंग रेप केस याद हो तो आप इस पर आधारित एक वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस सीरीज में एक्ट्रेस शेफाली शाह डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के रोल में नजर आ रही हैं। ये सीरीज आपके रोंगटे खड़े कर देगी।
Advertisement
अरण्यक
ओटीटी की दुनिया में वेब सीरीज 'अरण्यक' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन की ये सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए। इस मिस्ट्री-थ्रिलर सीरीज में रवीना पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रही हैं। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
मसाबा मसाबा
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'मसाबा मसाबा' आपको जरूर देखनी चाहिए। ये सीरीज लोगों को काफी पसंद आई थी। ये नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता की जिंदगी पर आधारित है।
द फैमिली मैन
प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' क्राइम-थ्रिलर का परफेक्ट कॉम्बो है। इसमें मनोज बाजपेयी और सामंथा रूथ जैसे दमदार किरदार शामिल हैं। सामंथा के धाकड़ अभिनय की वजह से ये सीरीज काफी चर्चा में रही है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 4 January 2024 at 10:59 IST