अपडेटेड 19 January 2026 at 22:08 IST
OTT Release 19 To 25 January 2026: 'तेरे इश्क में' से लेकर 'मस्ती 4' तक, इस हफ्ते ये फिल्में और वेब सीरीज मचाएंगी तहलका, देखें LIST
Jaunary OTT Release: जनवरी के तीसरे हफ्ते में OTT प्लेटफॉर्म्स पर रोमांस, थ्रिलर, क्राइम और देशभक्ति से जुड़ा कंटेंट देखने को मिलेगा। ऐसे में अपना वॉच प्लान तैयार कर लीजिए, क्योंकि यह हफ्ता OTT पर तहलका मचाने वाला है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Online Release In Jaunary 2026: साल 2026 का पहला महीना जनवरी अब खत्म होने की ओर है। इस महीने जहां सिनेमाघरों में कई शानदार फिल्मों ने दस्तक दी, वहीं OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी दर्शकों को जबरदस्त एंटरटेनमेंट देखने को मिला हॉकी। इमरान हाशमी की वेब सीरीज ‘तस्करी’ से लेकर फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ तक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खूब चर्चा में रहीं हैं।
अब जनवरी के तीसरे हफ्ते यानी 19 से 25 जनवरी 2026 के बीच OTT पर एक बार फिर धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। अगर आप भी घर बैठे कुछ नया देखने की सोच रहे हैं, तो यह लिस्ट आपके लिए है।
तेरे इश्क में (Tere Ishk Mein)
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक फिल्म धनुष और कृति सेनन की जोड़ी के साथ आती है। बॉक्स ऑफिस पर इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन अब यह फिल्म OTT पर दर्शकों का दिल जीतने आ रही है।
फिल्म में शंकर और मुक्ति की इमोशनल लव स्टोरी दिखाई गई है। अगर आप रोमांटिक ड्रामा पसंद करते हैं, तो यह फिल्म जरूर देखें।
रिलीज डेट: 23 जनवरी
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
Advertisement
सिराई (Sirai)
साउथ फिल्मों के शौकीनों के लिए यह एक दमदार ऑप्शन है। ‘सिराई’ की कहानी एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जेल में बंद एक बेगुनाह कैदी को इंसाफ दिलाने की कोशिश करता है। कहानी में इमोशन और सस्पेंस दोनों देखने को मिलते हैं।
रिलीज डेट: 23 जनवरी
Advertisement
प्लेटफॉर्म: जी5
स्पेस जेन: चंद्रयान (Space Gen: Chandrayaan)
नकुल मेहता, श्रिया सरन, दानिश सैत और गोपाल दत्त स्टारर यह वेब सीरीज कुल 5 एपिसोड की है। सीरीज की कहानी चंद्रयान-2 मिशन के बाद की घटनाओं पर आधारित है। इसमें असफलता के बाद वैज्ञानिकों के हौसले, मेहनत और दृढ़ संकल्प को दिखाया गया है।
रिलीज डेट: 23 जनवरी
प्लेटफॉर्म: जियो हॉटस्टार
चीकाटिलो (Cheekatilo)
शोभिता धुलिपाला स्टारर यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। फिल्म में वह संध्या नाम की एक क्राइम पॉडकास्टर की भूमिका निभा रही हैं, जो अलग-अलग अपराधों के बीच एक खतरनाक पैटर्न को पहचानती है। जैसे-जैसे वह सच के करीब पहुंचती है, उसकी जान खतरे में पड़ जाती है। सस्पेंस पसंद करने वालों के लिए यह फिल्म खास है।
रिलीज डेट: 23 जनवरी
प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो
मार्क (Mark)
यह एक कन्नड़ फिल्म है, जिसकी कहानी 18 बच्चों के अपहरण और मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में ‘मार्क’ नाम का किरदार इन बच्चों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ता नजर आता है। कहानी काफी इंटेंस और भावनात्मक है।
रिलीज डेट: 23 जनवरी
प्लेटफॉर्म: जियो हॉटस्टार
जनवरी के तीसरे हफ्ते में OTT प्लेटफॉर्म्स पर रोमांस, थ्रिलर, क्राइम और देशभक्ति से जुड़ा कंटेंट देखने को मिलेगा। ‘तेरे इश्क में’ जैसी लव स्टोरी से लेकर ‘चीकाटिलो’ और ‘मार्क’ जैसी सस्पेंस से भरी कहानियां दर्शकों को खूब एंटरटेन करने वाली हैं। ऐसे में अपना वॉच प्लान तैयार कर लीजिए, क्योंकि यह हफ्ता OTT पर तहलका मचाने वाला है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 19 January 2026 at 22:08 IST