sb.scorecardresearch

Published 13:45 IST, October 18th 2024

‘1000 बेबीज’ की स्क्रिप्ट सुनकर हैरान रह गई थीं नीना गुप्ता, बताया कैसे करती हैं फिल्मों का चयन

हाल ही में नानी बनीं वरिष्ठ अभिनेत्री नीना गुप्ता ने एक 1000 बेबीज सीरीज को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में जिंदगी की किताब के कई सुलझे और अनसुलझे पन्ने पलटे।

Follow: Google News Icon
  • share
Neena Gupta in '1000 babies' web series
'1000 बेबीज' वेब सीरीज में नीना गुप्ता | Image: X

हाल ही में नानी बनीं वरिष्ठ अभिनेत्री नीना गुप्ता ने एक 1000 बेबीज सीरीज को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में जिंदगी की किताब के कई सुलझे और अनसुलझे पन्ने पलटे।

वैसे फिलहाल ये 'ग्रैनी' छोटे से ब्रेक पर हैं। बातचीत के दौरान नीना गुप्ता ने कहा कि ‘मैंने दो प्रोजेक्ट ठुकरा दिए क्योंकि मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी ठीक से सेटल हो जाए। मैंने 2-3 महीने का छोटा ब्रेक लिया है। अब मैं सीधे ‘पंचायत-4’ में शामिल हो जाऊंगी।‘ बड़े गर्व से बोलीं ‘मुझे अपनी बेटी की देखभाल करना अच्छा लगता है।‘

बातचीत में नीना गुप्ता ने 1000 बेबीज से जुड़ी दिलचस्प बात शेयर की। ये मलयालम वेब सीरीज है। जिसके बारे में उन्होंने कहा ‘जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो मैं पूरी तरह से हैरान रह गई क्योंकि यह चौंकाने वाला दिलचस्प कॉन्सेप्ट था।‘

‘यह आपके दिमाग में कई सवाल खड़े करता है और अंत को लेकर आप सोच में पड़ जाएंगे अब क्या होगा’। ‘इसलिए मैंने इसे स्वीकार कर लिया, क्योंकि मुझे कॉन्सेप्ट और स्टोरीलाइन और निश्चित रूप से मेरी भूमिका पसंद आई।‘

किरदार को लेकर एक्ट्रेस बहुत सजग हैं शायद यही कारण है कि वो चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं। हाल ही में नीना गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। ये अवॉर्ड साल 2022 में रिलीज फिल्म 'ऊंचाई' के लिए दिया गया।

नीना ने इस पर भी बात की। कहा 'ऊंचाई' के लिए ‘राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।‘ इसे पाकर मैं बहुत खुश हूं और यह मेरा चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार है।‘ ’मैं हमेशा से सूरज जी (सूरज बड़जात्या) के साथ काम करना चाहती थी।‘

इस बीच अभिनेत्री ने यह भी बताया कि वह किस तरह से फिल्मों या अन्य प्रोजेक्ट का चयन करती हैं। नीना गुप्ता ने कहा ‘मेरे पास चुनने के लिए कोई विशेष पैमाना नहीं है।‘ नेशनल हो या इंटरनेशनल अगर भूमिका और स्क्रिप्ट अच्छी है तो मैं इसे करने के लिए तैयार हूं।‘

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में उन्होंने बताया ‘मैंने हाल ही में अनुराग बसु निर्देशित ‘मेट्रो’ पर काम पूरा किया है। इसके अलावा मेरे पास चार प्रोजेक्ट तैयार हैं। एक प्रोजेक्ट में मैं रकुल प्रीत सिंह के साथ हूं। वहीं, एक फिल्म ‘हिंदी बिंदी’ नवंबर में रिलीज होने वाली है’।

ये भी पढे़ंः लॉरेंस बिश्नोई को जवाब दो नहीं तो ऐसा लगेगा कि टाइगर…राम गोपाल वर्मा की सलमान खान को अजीब सलाह

Updated 13:45 IST, October 18th 2024