अपडेटेड 17 October 2025 at 22:25 IST

Mirzapur season 4: क्या वापिस आ रहे हैं कालीन भैया? जानें क्या है अपडेट

Mirzapur season 4: ‘मिर्जापुर सीजन 4’ का नया सीजन सुर्खियों में बना हुआ है। आइए जानते हैं कि और क्या अपडेट है।

Follow : Google News Icon  
Mirzapur season 4
Mirzapur season 4 | Image: X

Mirzapur season 4: क्राइम, पॉलिटिक्स और पावर के खेल की दुनिया में एक बार फिर से 'मिर्जापुर' का नया सीजन आने वाला है। तीन सीजन तक दर्शकों के दिलों पर राज करने के बाद अब ‘मिर्जापुर सीजन 4’ सुर्खियों में बना हुआ है। इस सीजन की कहानी में सत्ता की लड़ाई और भी ज्यादा खतरनाक, इमोशनल और रोमांचक भरी होने वाली है। गुड्डू पंडित की गद्दी अब खतरे में होने वाली है। इसके साथ ही कलीन भैया की वापसी का सस्पेंस फैंस को बेचैन कर रहा है। अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली यह सीरीज फिर एक बार दर्शकों को अपराध, राजनीति और बदले की उस दुनिया में खींच ले जाएगी।

‘मिर्जापुर सीजन 4’ की तैयारियां शुरू

‘मिर्जापुर’ सीरीज के नाम पर आपके फेवरेट लिस्ट में अली फजल और पंकज त्रिपाठी तो जरूर आते होंगे। तीन धमाकेदार सीजन के बाद अब दर्शकों की निगाहें चौथे सीजन पर टिकी हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मिर्जापुर सीजन 4’ की स्ट्रीमिंग 2025 के लास्ट में या फिर साल 2026 की शुरुआत में शुरू हो सकती है। पहले के सभी सीजन्स की तरह, यह सीरीज भी Amazon Prime Video पर एक्सक्लूसिव रूप से रिलीज होगी।

क्या होगी सीजन 4 की कहानी

सीजन 3 के फिनाले में गुड्डू पंडित का किरदार निभाने वाले अली फजल ने आखिरकार मिर्जापुर की गद्दी पर कब्जा कर लिया था। लेकिन अब असली चुनौती है उसे संभालने की। आने वाले सीजन में गुड्डू को नए दुश्मनों, गद्दारों और साजिशों का सामना करना पड़ेगा। वहीं, सबसे बड़ा सस्पेंस बना हुआ है , कलीन भैया का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी का क्या हुआ? पिछले सीजन के लास्ट में उनका ट्रैक अधूरा रह गया था, जिससे फैंस में उनकी जबरदस्त वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

नए सीजन की स्टार कास्ट

स्टार कास्ट की बात करें तो नए सीजन में भी पुराने चेहरें फिर से लौटेंगे।

Advertisement

पंकज त्रिपाठी: कलीन भैया
अली फजल: गुड्डू पंडित
रसिका दुग्गल: बीना त्रिपाठी
श्वेता त्रिपाठी: गोलू गुप्ता
विजय वर्मा: शत्रुघ्न त्यागी
ईशा तलवार: माधुरी यादव

यह भी पढ़ें: पवन सिंह ने धनश्री वर्मा को दिया स्पेशल गिफ्ट, फिनाले में दिखा खास बॉन्ड
 

Advertisement

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 17 October 2025 at 22:25 IST