अपडेटेड 4 March 2022 at 16:18 IST

Soup First Look: मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा जल्द वेब सीरीज ‘सूप’ में आएंगे नजर, Netflix ने शेयर किया पहला लुक

Soup Web Series First Look: मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा जल्द पहली बार किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

Soup Web Series First Look: नेटफ्लिक्स (Netflix) धीरे धीरे भारत में काफी मशहूर होता जा रहा है। बीते कुछ सालों से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अच्छे कंटेंट वाली फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं जो दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रही हैं। इसी कड़ी में, Netflix India अपनी ऑडियंस के लिए एक और वेब सीरीज लेकर आ रहा है। प्लेटफॉर्म ने हाल ही में ‘सूप’ (Soup) नाम की वेब सीरीज की झलक पेश की है जिसमें टैलेंटिड स्टार्स मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sensharma) अहम रोल में नजर आएंगे। 

मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा जल्द पहली बार किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं। Netflix India ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए वेब सीरीज का पहला लुक शेयर किया है जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। क्लिप की शुरूआत एक नेमप्लेट से होती है जिसपर लिखा है- ‘Dickinson Lane 7 Shetty Villa’। फिर एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘18 साल का बेटा है मेरा। सब बर्बाद हो गया’। 

मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा की सीरीज ‘सूप’

अगले सीन में मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा को अपना मेकअप करवाते देखा जा सकता है। दोनों शायद सीरीज में पति-पत्नी का किरदार निभा रहे हैं। कोंकणा किचन में काम करती दिख रही हैं जब वह कहती हैं कि उनके पास एक प्लान है। फिर वह मनोज से पूछती हैं कि क्या उन्हें सूप पसंद आया तो एक्टर हामी भर देते हैं। फिर बाद में, कोंकणा प्लेट फेंककर मारती हैं जिससे वह टूट जाती है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

पोस्ट के कैप्शन से लग रहा है कि कोंकणा सीरीज में स्वाती का रोल निभाती नजर आएंगी जबकि मनोज के किरदार का नाम होगा प्रभाकर। साथ ही, मेकर्स ने वीडियो के साथ लिखा है- ‘हम स्वाति और प्रभाकर को सूप में कुछ हलचल मचाते देख रहे हैं’।

Advertisement

वेब सीरीज ‘सूप’

पिंकविला के अनुसार, मनोज और कोंकणा पति-पत्नी का किरदार निभा रहे हैं। स्वाती शेट्टी एक दिन रेस्टोरेंट खोलने का सपना देखती हैं लेकिन उनके पति को लगता है वह अच्छा खाना नहीं बनाती और इसलिए उनके सपने को सपोर्ट नहीं करते। फिर स्वाती मौका ढूंढकर मास्टर प्लान बनाना शुरू कर देती हैं। हालांकि, कोई उनका सूप बिगाड़ देता है। इस वेब सीरीज का निर्देशन फिल्म निर्माता अभिषेक चौबे (Abhishek Chaubey) कर रहे हैं जो नेटफ्लिक्स की ‘रे’ और ‘रात अकेली है’ भी बना चुके हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Hrithik Roshan की रूमर्ड गर्लफ्रेंड Saba Azad का रोशन परिवार ने रखा ख्याल, भेजा घर का बना खाना

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 March 2022 at 16:15 IST