अपडेटेड 28 October 2025 at 13:30 IST
The Family Man 3 Release Date: 4 साल बाद लौट रहा श्रीकांत तिवारी, 'द फैमिली मैन 3' इस तारीख को हो रही रिलीज
The Family Man 3 Release Date: मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

The Family Man 3 Release Date: मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है। मेकर्स ने एक शानदार टीजर जारी करते हुए इसका ऐलान किया है। अब आप 21 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 को देख पाएंगे।
ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने आज यानि 28 अक्टूबर को सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ये गुड न्यूज दी है। फैंस पिछले चार साल से ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दरअसल, ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ 2021 में रिलीज हुआ था।
‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन की रिलीज डेट आई सामने
अपने बैनर डी2आर फिल्म्स के तहत पावरहाउस जोड़ी राज और डीके ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन के साथ लौट रही है। ये स्पाई थ्रिलर दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर है। सीजन 2 में साउथ की मशहूर स्टार सामंथा रुथ प्रभु को भी अहम किरदार निभाते हुए देखा गया था। अब मेकर्स ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।
अमेजन प्राइम वीडियो ने एक छोटी सी वीडियो क्लिप शेयर की है जिसमें श्रीकांत तिवारी की पत्नी सुचि (प्रियामणि) बताती हैं कि पिछले 4 साल में काफी कुछ बदल गया। उनकी बेटी कॉलेज चली गई, बेटा बैले सीख रहा है। जबकि श्रीकांत केवल “आआआआा” की आवाज निकाल रहे हैं। फिर वो अंत में बताते हैं कि ये “आआआआा” है क्या।
Advertisement
‘हो गया श्रीकांत का कमबैक’
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘ले लाड़ले, हो गया श्रीकांत का कमबैक’।
चार साल बाद मनोज बाजपेयी एक बार फिर अंडरकवर जासूस श्रीकांत तिवारी के किरदार में लौटने वाले हैं। वो देश को सेवाएं देने के साथ-साथ अपने परिवार के लिए एक परफेक्ट फैमिली मैन बनने की कोशिश करते दिखेंगे। राज, डीके और सुमन कुमार द्वारा लिखित इस वेब सीरीज का निर्देशन राज और डीके ने किया है जबकि डायलॉग्स सुमित अरोड़ा ने लिखे हैं। इस सीजन को सुमन कुमार और तुषार सेठ भी डायरेक्ट कर रहे हैं।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 28 October 2025 at 13:07 IST