अपडेटेड 16 February 2025 at 14:43 IST
OTT Series: मैं ऐसा क्यों हूं?... एस्ट्रो अरुण पंडित की सीरीज नए जमाने के नए तरीकों से समझाएगी एस्ट्रोलॉजी
आपको लगता है कि एस्ट्रोलॉजी सिर्फ भविष्य बताने का जरिया है, तो यह शो आपकी सोच बदल देगा।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Main Aisa Kyun Hoon? Series: आपने कभी सोचा है कि आपकी लाइफ में कुछ चीजें बार-बार क्यों होती हैं? कुछ लोगों को सफलता जल्दी क्यों मिलती है और कुछ को बार-बार रुकावटों का सामना क्यों करना पड़ता है? अगर ये सवाल आपको भी परेशान करते हैं, तो तैयार हो जाइए, क्योंकि एस्ट्रो अरुण पंडित लेकर आए हैं एक अनोखी और दिलचस्प सीरीज – "मैं ऐसा क्यों हूं?" जो आपके हर सवाल का जवाब सितारों की जुबानी देगी!
पहले ज्योतिष को समझना आसान नहीं था। भारी-भरकम किताबें, कठिन गणनाएं और जटिल शब्दों के कारण लोग इससे दूर भागते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा! इस सीरीज में एस्ट्रोलॉजी को नए जमाने के नए तरीकों से समझाया गया है। चाहे आपका करियर हो, रिश्ते हों, या फिर बार-बार आ रही रुकावटें- हर चीज का जवाब मिलेगा आपकी कुंडली में छिपे राजों में!
अगर आपको लगता है कि एस्ट्रोलॉजी सिर्फ भविष्य बताने का जरिया है, तो यह शो आपकी सोच बदल देगा। यहां आपको क्रोध को कंट्रोल करने, सही फैसले लेने और अपनी जिंदगी में बैलेंस लाने के तरीके भी मिलेंगे। पहले ही 4 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और हर हफ्ते एक नया एपिसोड आएगा, जिससे हर शुक्रवार आपकी लाइफ को एक नई दिशा मिलेगी।
तो अगर आप भी अपने जीवन की अनसुलझी पहेलियों को हल करना चाहते हैं, तो "मैं ऐसा क्यों हूं?" को JioHotstar पर जरूर देखें।
Advertisement
सितारों का खेल अब आसान होगा, और आपकी तक़दीर का राज खुद आपके सामने होगा!
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 16 February 2025 at 14:43 IST