अपडेटेड 28 October 2021 at 20:32 IST

कुणाल खेमू ने क्राइम थ्रिलर ड्रामा 'अभय' की शूटिंग की शुरू, पोस्ट शेयर कर जताई खुशी

बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू ने क्राइम थ्रिलर ड्रामा 'अभय' ( Abhay) के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है।

Follow : Google News Icon  
Image: Instagram/@kunalkemmu
Image: Instagram/@kunalkemmu | Image: self

बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) ने क्राइम थ्रिलर ड्रामा 'अभय' ( Abhay) के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर फैन्स और फॉलोवर्स को इसकी जानकारी दी। कुणाल ने शो का पोस्टर भी शेयर किया है। केन घोष की निर्देशित इस फिल्म में कुणाल खेमू इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। 

फोटो-शेयरिंग साइट पर कुणाल खेमू ने एक क्लैपरबोर्ड और एक चमकदार बंदूक की एक तस्वीर पोस्ट की है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "और यह शुरू होता है... फिर से! अभय 3।" उन्होंने इस पोस्ट में केन घोष और Zee5 को टैग किया है। सीजन की घोषणा होती ही फैन्स ने कमेंट सेक्शन पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर किया। कई ने खेमू की पोस्ट पर लाल दिल, दिल की आंखों वाले चेहरे और आग के इमोटिकॉन्स गिराए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kunal Kemmu (@kunalkemmu)

इस बीच, निर्देशक केन घोष ने सीरीज का एक और पोस्टर शेयर किया है, जिसमें खेमू को कैमरे की ओर पीठ दिखाते हुए बंदूक के साथ पोज देते देखा जा सकता है। कैप्शन में घोष ने लिखा, "ज़ी5 पर अभय का तीसरा सीजन शुरू। डार्क, क्रेजी, ट्विस्टेड, एविल।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ken Ghosh (@kenghosh19)

फिक्शन फैक्ट्री प्रोडक्शंस के तहत बीपी सिंह की फिक्शन वाली अभय 3, में निधि सिंह और आशा नेगी भी आवश्यक भूमिकाओं में हैं। सीरीज का पहला सीजन 2019 में खेमू के डिजिटल डेब्यू को चिह्नित करते हुए जारी किया गया था। वेब सीरीज एक अपराधी के दिमाग वाले इन्वेस्टिगेटिव अधिकारी अभय प्रताप सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो किसी मामले को सुलझाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। पहले सीजन में आठ एपिसोड शामिल थे और इसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग साइट ZEE5 पर रिलीज किया गया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें- रणवीर सिंह ने 'चिकनी चमेली' पर किया शानदार डांस, कैटरीना कैफ ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 15 में करण कुंद्रा ने ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, शमिता शेट्टी के सामने Ex गर्लफ्रेंड को लेकर कही ये बात

Advertisement

यह भी पढ़ें- बॉबी देओल के शो ‘आश्रम’ के सेट पर हुई हिंसा, Film Associations ने निंदा करते हुए जारी किया बयान
 

Published By : Lipi Bhoi

पब्लिश्ड 28 October 2021 at 20:30 IST